दूसरी का रोहतक पीजीआई में चल रहा इलाज
Jhajjar News (आज समाज) झज्जर: हरियाणा के झज्जर में बीती रात करीब 12 के आसपास घर में आग लग गई। घर में आग लगने से 2 बहनें जल गई। इस हादसे में एक बहन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी को गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है। घर में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। दोनों बहनें घर में अकेली रहती थी। लड़कियों मां का निधन को चुका है।

वहीं पिता 6 साल पहले घर से गायब हो गए थे। घटना झज्जर के गांव धारौली की है। परिवार के लोगों को शक है कि किसी ने आग लगाई है। मृतक युवती की पहचान हिमांशु उर्फ निधि के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर झज्जर अस्पताल में भिजवाया। पुलिस ने चचेरे भाई के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी

एमकॉम पास थी निधि

चचेरे भाई पूर्णमल ने बताया कि करीब 10 साल पहले कोमल की शादी रेवाड़ी जिले के गांव बुड़कावास में तेज सिंह के साथ शादी हुई थी। कोमल का 6-7 साल का बेटा है। पिता के गायब होने के बाद से ही वह बेटे के साथ धारौली में ही रह रही थी। वहीं निधि ने एमकॉम की थी। अब वह नौकरी की तलाश में थी। जबकि कोमल 10वीं पास है।

कोमल ने की निधि को बचाने की कोशिश

भाई ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे के आसपास सूचना मिली थी कि घर में आग लगी हुई है। मौके पर पहुंचे तो कोमल और उसका बेटा बाहर बैठे हुए थे, जबकि हिमांशु उर्फ निधि की जलकर मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि जब वे घर के अंदर गए तो चारपाई की सारी रस्सियां जली हुई थीं। निधि पूरी तरह से जल चुकी थी। ऐसा लगता है मानो किसी ने जलाकर उसकी हत्या की हो। जब कोमल के बेटे से पूछा गया तो उसने कहा कि आग लगने पर मम्मी मुझे बाहर ले आई थी। इसके बाद मम्मी मौसी को बचाने के लिए अंदर गई थी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जुटाए साक्ष्य

पुलिस ने बताया कि रात को सूचना मिली थी कि गांव धारौली में एक घर में आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने बताया कि मौके पर जाकर देखा तो एक लड़की बुरी तरह जली थी। उसकी मौत हो चुकी थी। दूसरी लड़की भी जली हुई थी। शव का पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मृतक की बड़ी बहन के बयान लेने रोहतक पीजीआई के लिए गई है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में 30 अप्रैल को हो सकती है बरसात, आज और कल चलेंगी हीटवेव

ये भी पढ़ें : हरियाणा में रोवर्स के जरिए होगा भूमि का सीमांकन, सरकार ने 300 रोवर्स खरीदे