ड्राइवर की सूझबूझ से सभी सवारियों को निकाला सुरक्षित
सत्संग व भंडारे के लिए राधा स्वामी डेरे में जा रहे थे श्रद्धालु
Fatehabad News (आज समाज) फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में रविवार सुबह राधा स्वामी डेरे के श्रद्धालुओं से भरी बस में आग लग गई। ड्राइवर ने बस में पूरी तरह से आग फैलने से पहले की सभी सवारियों को सुरक्षित बस से उतार दिया। जिस कारण एक बड़ा हदसा होने से बच गया। बस फतेहाबाद से श्रद्धालुओं को लेकर सिरसा में सिकंदरपुर स्थित राधा स्वामी डेरे में दो दिवसीय सत्संग व भंडारे के लिए जा रहे थे। बस में 61 श्रद्धालु सवार थे। बीच रास्ते में दुर्घटना हो जाने के बाद उन्हें दूसरी बस में बैठाकर भेजा गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार हिसार के आजाद नगर से रात में एक प्राइवेट बस श्रद्धालुओं को लेकर सिरसा के सिकंदरपुर स्थित डेरा राधा स्वामी के लिए निकली। इसमें सभी श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते जा रहे थे। जब बस फतेहाबाद के गांव बड़ोपल और धांगड़ के बीच होटल कमल कीकू के पास पहुंची, तो अचानक बस के पिछले टायर ने आग पकड़ ली।
सड़क से गुजर रहे दूसरे वाहन की सवारियों ने दी आग की सूचना
सड़क से गुजर रहे एक अन्य वाहनों में सवार लोगों ने बस में आग लगने की सूचना ड्राइवर को दी। ड्राइवर ने तुरंत यात्रियों को बस से उतरने के लिए कहा। बिना किसी नुकसान के सभी यात्रियों ने बस खाली कर दी। इसी के साथ ड्राइवर ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। साथी ही ट्रैवलिंग एजेंसी में घटना की सूचना देकर यात्रियों के लिए दूसरी बस मंगाई। थोड़ी देर में एजेंसी की दूसरी बस आ गई, जिसमें बैठकर सभी श्रद्धालुओं को सिरसा के लिए रवाना किया गया। वहीं, फायर ब्रिगेड की गाड़ी देरी से पहुंची, तब तक पूरी बस जल चुकी थी।
ये भी पढ़ें : फरीदाबाद में बिजली निगम के रिटायर्ड अधिकारियों सहित 6 लोगों पर केस दर्ज