तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में धमाके की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में धमाका और आग लगने से छह लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। जबकि तीन घायल हो गए हैं। स्थानीय प्रशासन की सूचना के अनुसार मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। फैक्ट्री में हुआ धमाका बहुत तेज था। यह जानकारी कुड्डालोर के पुलिस अधीक्षक ने दी।