मुंबई के घाटकोपर में लगी भीषण आग, 1 की मौत

0
520
Fire Breaks Out in Mumbai's Ghatkopar

आज समाज डिजिटल: मुंबई के घाटकोपर इलाके में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 2 घायल हुए हैं। हादसे के बाद घायलों को तुरंत इलाज के लिए राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने के बाद धुआं की वजह से सांस लेने में तकलीफ होती गई जिसके कारण 22 लोगों को पारेख अस्प्ताल में भर्ती कराया गया था। जानकारी के मुताबिक, विश्वास नाम की इमारत के जूनो पिजा होटल के मीटर रूम से यह आग फैली।

आग पर काबू, कूलिंग का काम जारी

फायर ब्रिगेड के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है और कूलिंग का काम जारी है। उन्होंने बताया कि आग मीटर रूम में ही लगी है और बिल्डिंग में ही एक हॉस्पिटल है उस तक धुंआ पहुंच रहा है, जिसके बाद वहां के मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। इससे पहले, मुंबई फायर ब्रिगेड ने बताया था कि मुंबई के घाटकोपर में पारेख अस्पताल के पास आग लगी है और दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

ये भी पढ़ें : Telangana Fire Incident : तेलंगाना में घर में आग लगने से 6 लोगों की जलकर मौत

ये भी पढ़ें : Jammu Division News : जम्मू के राजौरी में गोलीबारी में दो युवकों की मौत, तनाव

Connect With Us: Twitter Facebook