Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत के गोहाना में रविवार को मातुराम हलवाई की जलेबी की फेमस दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग दुकान में तीसरी मंजिल पर जनरेटर रूम में शॉर्ट सर्किट के चलते लगी। कुछ देर में ही तेज लपटें और काला धुआं निकला तो वहां अफरा तफरी मच गई। पास मे काम कर रहे हलवाई जान बचाकर भाग निकले। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। जानकारी अनुसार गोहाना में फवारा चौक पर लाला मातुराम की दुकान में तीसरी मंजिल पर जनरेटर रूम बना हुआ है। रविवार को यहां पर हलवाई काम कर रहे थे। इसी बीच में शॉर्ट सर्किट के चलते जनरेटर रूम में आग लग गई। कारीगर वहां से भाग निकल। कुछ देर में ही आग भड़क गई। आस पास के लोग भी आग बुझाने में जुटे गए। सेकेंड फ्लोर पर पास में काम कर रहे मजदूर इसमें बाल बाल बच गए। दुकान मालिक मनोज गुप्ता ने बताया की दुकान की तीसरी मंजिल पर जनरेटर रखा हुआ है। उसमें अचानक से शॉर्ट सर्किट हो गया। जिसके चलते जनरेटर रूम में आग लग गई। पास में हलवाई मिठाई बना रहे थे सभी बाल बाल बच गए। गोहाना फायर ब्रिगेड अधिकारी होशियार सिंह ने बताया की कार्यालय में एक आदमी ने सूचना दी कि लाला मातु राम जलेबी वाले की दुकान पर आग लगी है। मौके पर आकर देखा तो दुकान के ऊपर तीसरी मंजिल पर जनरेटर रूम में आग लगी हुई थी। इसके बाद आग पर काबू पा लिया।
बड़ी संख्या में नशीले पदार्थ, हथियार और नकदी बरामद Delhi News Update (आज समाज), नई…
कहा, अब 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च Punjab Farmers Protest (आज समाज), चंडीगढ़ :…
छह साल बाद 20 जनवरी रहा सबसे ज्यादा गर्म Delhi Weather News (आज समाज), नई…
दो दिन में दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल Delhi Crime…
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…