आनन-फानन में सभी मरीजों को नई बिल्डिंग में किया गया शिफ्ट
Mahendragarh News (आज समाज) महेंद्रगढ़: जिले के कस्बे नारनौल स्थित सिविल अस्पताल में बीती रात आग लगने से भगदड़ मच गई। आग आग बिजली के तारों में लगी थी, लेकिन थोड़ी ही देर में उसने आसपास रखे सामान को अपनी चपेट में ले लिया। जच्चा-बच्चा वार्ड में धुआं भर गया है। आग की लपटें देखकर मरीजों और तीमारदारों में भगदड़ मच गई। यहां एक महिला ऐसी भी थी, जिसने 5 मिनट पहले ही बच्चे को जन्म दिया था। आनन-फानन में सभी मरीजों को नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड टीम पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
अचानक चिल्लाने लगे मरीज
सिविल अस्पताल के मेडिकल अफसर सरजीत सिंह ने बताया है कि जिस समय बिल्डिंग में आग लगी, उस समय उनकी ही ड्यूटी लगी हुई थी। रात में जच्चा-बच्चा वार्ड के मरीज अचानक चिल्लाने लगे थे। उनकी चीख-पुकार सुनकर जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि वार्ड में धुआं भरा हुआ था। इसके बाद फौरन वार्ड में स्ट्रेचर मंगाए गए और एंबुलेंस बुलाईं। उनसे मरीजों को नई बिल्डिंग में तेजी से शिफ्ट किया गया।
बिजली के कमरे में हुआ शॉर्ट सर्किट
मेडिकल अफसर ने बताया कि आग जच्चा-बच्चा वार्ड के पास मौजूद बिजली के कमरे में लगी थी। वहां शॉर्ट सर्किट हुआ हुआ, जिससे तारों में आग लग गई। तार जब जलते रहे तो उनसे काफी धुआं उठा। वह धुआं पास ही जच्चा-बच्चा वार्ड में जमा हो गया था। प्लास्टिक के जलने से लोगों को बुरी गंध महसूस हो रही थी और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।
भागदौड़ में बच्चे को दिया जन्म
कनीना से अपनी बहू की डिलीवरी के लिए आईं सरिता देवी ने बताया है कि वार्ड में सभी लोग खांस रहे थे। बाहर निकलकर देखा तो बगल में ही तेज आग लगी थी। चारों ओर धुआं-धुआं भरा हुआ था। इसके बाद दौड़ती हुई डॉक्टर आई। वह बोली कि सभी लोग वार्ड से बाहर निकलो। जो पैदल जा सकता है, पैदल जाए। बाकी सभी एंबुलेंस में चढ़ जाओ। नए अस्पताल में जाना है। सरिता देवी ने कहा कि मेरी बहू को तो यहां आए हुए 5 मिनट ही हुए थे। भागदौड़ के बीच ही उसके लड़का पैदा हुआ था। फिर भी हम सब बिस्तर-कंबल छोड़कर वहां से भाग आए।