आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़ :
सेक्टर-37 स्थित एक बूथ में लगे एसबीआई के एटीएम में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। हालांकि तब तक एटीएम बूथ के अंदर मौजूद एसी समेत अन्य सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया था। हालांकि गनीमत यह रही कि एटीएम में मौजूद सेफ बॉक्स में नगदी पूरी तरह सुरक्षित थी। जानकारी अनुसार मंगलवार दोपहर को सूचना मिली कि सेक्टर-37 स्थित एसबीआई एटीएम बूथ में आग लग गईं। सूचना पाते ही मौके पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां पहुंची । साथ ही लगी आग पर काबू पाया। आग लगने के बाद पूरे एरिया में पूरी तरह से धुंआ फैल गया। दमकल विभाग के कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।आग लगने से एसबीआई के एटीएम बूथ में लगे दो एसी, वायर सिलिग और सामान पूरी तरह से जल गए। जबकि एटीएम मशीन में जमा किए गए नगदी सुरक्षित हैं। वहीं मौके पर पहुची पुलिस लगी आग के कारणों की जांच में जुटी हुई है।