आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। शहर के पुराना औद्योगिक क्षेत्र स्थित धागे की जिंदल यार्न फैक्टरी में शुक्रवार सुबह आग लग गई। सूत्रों के मुताबिक फैक्टरी में सुबह कर्मचारी काम कर रहे थे, कि करीब 11 बजे रैग मशीन से चिंगारी निकली, जिसकी वजह से कच्चे माल में आग लग गई। कर्मचारियों ने फायर सेफ्टी सिलेंडर से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि लगातार बढ़ती चली गई। इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल की एक के बाद एक कुल 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। दमकल विभाग की चार गाड़ियां मुख्य ऑफिस से आग बुझाने में जुटी हुई थी। आग की बढ़तीं लपटें देखकर दो गाड़ियां एनएफएल और दो गाड़ियां लाल बत्ती ऑफिस से मंगाई गई।
रैग मशीन से चिंगारी निकली, जिसकी वजह से कच्चे माल में आग लग गई
आग इस तरह भयानक रूप ले चुकी है कि दमकल कर्मियों को अंदर जाने का मौका तक नहीं मिल रहा है। इसी वजह आसपास की फैक्टरियों की बिल्डिंग पर चढ़कर आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है, इसके अलावा फैक्टरी की दो दीवारों को भी तोड़ा जा चुका है। समाचार लिखे जाने तक आग बुझाने का कार्य जारी था। फैक्टरी मालिक अमित जिंदल ने बताया कि उसकी जिंदल यार्न के नाम से धागा बनाने की फैक्टरी है। फैक्टरी में सुबह कर्मचारी काम कर रहे थे। करीब 11 बजे रैग मशीन से चिंगारी निकली, जिसकी वजह से कच्चे माल में आग लग गई। उन्होंने तुरंत दमकल विभाग को कॉल कर सूचना दी। आग लगने से कितना नुकसान हुआ अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।
ये भी पढ़ें : अभी गर्मी ढाएगी सितम, सोनीपत सबसे गर्म, येलो अलर्ट
ये भी पढ़ें : मूसेवाला केस में दिल्ली पुलिस पहुंची नेपाल, शूटर की तलाश
ये भी पढ़ें : जमीन विवाद में कुल्हाड़ी से युवक की हत्या