Fire again in Delhi – fire in Piragadhi area, one fireman killed, 14 people including 13 firefighters injured, control over fire: दिल्ली में फिर आग-पीरागढ़ी क्षेत्र में आग, एक दमकलकर्मी की मौत,13 दमकलर्मियों समेत 14 लोग घायल, आग पर पाया काबू

0
345

नई दिल्ली। दिल्ली में आग लगने के मामले लगातार आ रहे हैं। नए साल की शुरूआत में ही दिल्ली के पीरा गढ़ी इलाके में गुरुवार तड़के एक फैक्ट्री में आग लग गई। हालांकि इस आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही थी। लगभग नौ घंटे से इस पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। इस आगजनी की घटना पर राहत और बचाव के दौरान इमारत का एक हिस्सा गया था । इसमें 13 फायरकर्मियों समेत 14 लोग घायल हो गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान जारी है और पुलिस, दमकल कर्मी, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। खबर लिखे जाने तक एक दमकलकर्मी अभी भी इमारत में फंसा है। अग्निशमन विभाग ने बताया कि उन्हें तड़के चार बजकर 23 मिनट पर फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया। दमकल कर्मी जब आग बुझा रहे थे तभी विस्फोट हुआ और इमारत गिर गई। दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि सुबह चार बजकर 23 मिनट पर पीरागढ़ी के उद्योग विहार की फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची। इस दौरान दिल्ली एक ब्लास्ट हुआ और इमारत गिर गई। इस आग के कारण एक दमकलकर्मी की मौत हो गई।