DC Dr. Virendra Kumar Dahiya : सीवर में गोबर प्रवाह करने वाली गौशालाओं के संचालकों के विरूद्ध होगी एफआईआर दर्ज

0
144
DC Dr. Virendra Kumar Dahiya
  • निगम व एलएनटी के अधिकारी समन्वय बनाकर सीवर के अवैध कनेक्शन के प्रति गंभीरता दिखायें
  • उपायुक्त ने नगर निगम के अंतर्गत की सभी गौशालाओं के संचालकों की शुक्रवार को बुलाई बैठक

 

Aaj Samaj (आज समाज),DC Dr. Virendra Kumar Dahiya,पानीपत : उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने नगर निगम अधिकारियों और एलएनटी के अधिकारियों की मंगलवार को जिला सचिवालय में महत्त्वपूर्ण बैठक ली व मुख्य मार्ग से जुड़े सीवर और शहर के सीवरों की साफ सफाई व अवैध कनेक्शन को बंद कराने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उपायुक्त ने अधिकारियों को इस कार्य को लेकर समन्वय बनाकर काम करने की सलाह दी। उन्होंने सीवरों के निर्माण कार्य की प्रगति भी अधिकारियों से जानी। उपायुक्त ने कहा कि जो गौशालाएं सिवरों में गोबर प्रवाह करती है। उनके खिलाफ तुरंत प्रभाव से एफआईआर दर्ज करवा कर कार्यवाही करें।

 

उपायुक्त ने कहा कि इसके संदर्भ में जल्द से जल्द सभी गौशालाओं के संचालकों की बैठक बुला कर पहले उन्हें सचेत किया जायेगा। उपायुक्त ने बैठक में एमसी के अधिकारियों से कनेक्शन पर जाली लगने के भी निर्देश दिये व कनैक्शनों का ब्यौरा भी लिया व उन्होंने अब तक इस दिशा में क्या कार्यवाही की है की जानकारी भी अधिकारियों से हासिल की। एलएनटी व निगम के अधिकारियों ने उपायुक्त के समक्ष अपनी स्थिति स्पष्ट की व शीघ्रता से इस दिशा में और कार्यवाही करने का आश्वासन उपायुक्त को दिया। एलएनटी के प्रोजेक्ट हैड कर्नल ज्ञान प्रकाश शर्मा ने बताया कि 46 के करीब अवैध कनैक्शन है जिन पर ध्यान देने की जरूरत है।

उपायुक्त को निगम के अधिकारियों ने सलाईड के माध्यम से खादी आश्रम की साईड व शिव नगर के सीवर की गंदगी का आलम दिखाया। उपायुक्त ने 300 मीटर का ऑपन ड्रेन बना कर एमसी के सीवरेज लाईन के साथ जुडऩे के निर्देश भी दिये। अधिकारियों ने उपायुक्त को बताया कि वे इस दिशा में गंभीरता से कार्य कर रहे हैं। कुछ समय में इन सीवर की गंदगी को दूर किया जायेगा। उपायुक्त ने बताया कि वे साफ सफाई वाला शहर चाहते हैं व किसी भी सूरत में इस कार्य में देरी नहीं चाहते। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये की वे इस कार्य में जिम्मेदारी दिखाये व सीवर में फैली गंदगी को दूर करें व उन लोगों के खिलाफ एक्शन ले जो काफी हद तक इसके जिम्मेदार हैं। बैठक में एसडीएम मनदीप सिंह,एलएनटी के प्रोजेक्ट हैड कर्नल ज्ञान प्रकाश शर्मा, निगम अधीक्षक अभियंता राजेश कौशिक, लेखराज सिंह फौजदार के अलावा कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।