- विभाग की गाडिय़ों को जीवी सीरीज में तब्दील करना सुनिश्चित करें अधिकारी
- स्पीड बैरियर व सीसीटीवी कैमरे लगाकर सडक़ दुर्घटनाओं पर कसी जाएगी लगाम
- प्रदूषण फैलाने वाली डेयरियों को प्रशासन करेगा सील
Aaj Samaj (आज समाज),FIR Will Be Filed Against Factory Operators,पानीपत : हादसों पर नियंत्रण के लिए सभी जरूरी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। स्पीड बैरियर की भी विशेष व्यवस्था की जाएगी। सीसीटीवी कैमरे लगाकर विशेष निगरानी बरती जाएगी। जो डेयरी संचालक गंदगी फैला रहे हैं व पर्यावरण को प्रदूषित कर रहे हैं अगले माह में उनके विरुद्ध कार्यवाही शुरू की जाएगी। अवैध रूप से चलने वाली डेयरियों की गायों को गौशालाओं में भेजा जाएगा। यह बात जिला उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने वीरवार को जिला सचिवालय में जिला रोड सेफ्टी कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए की।
जो अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं हो रहे उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जीवी सीरीज के साथ विभाग की गाड़ियों को तब्दील करें जो अधिकारी इसमें गंभीरता नहीं दिखाएंगे 3 अप्रैल के बाद गाड़ियों को उठाया जाएगा इसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे। उन्होंने अधिकारियों को सचेत किया कि जो अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं हो रहे उनको चार्ज शीट किया जाएगा व उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हैल्थ विभाग जल्द से जल्द 112 नंबर के साथ एंबुलेंस सेवा को जोड़ने का कार्य करें ताकि हादसों को रोका जा सके। उपायुक्त ने कहा कि डाहर चौक पर होने वाले हादसों को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसराना में बिजली विभाग के सहयोग से एक सप्ताह के अंदर बिजली पोल को शिफ्ट किया जाएगा।
चेकिंग अभियान चलाकर फैक्ट्री को सील किया जाएगा
उपायुक्त ने कहा कि बराना फरीदपुर रोड पर स्थित फैक्ट्रियों द्वारा अनाधिकृत रूप से पानी छोड़ने की समस्या पर संज्ञान लिया जा रहा है। चेकिंग अभियान चलाकर फैक्ट्री को सील किया जाएगा। उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने बैठक के दौरान फोन कर एसडीएम घरौंडा राजेश सोनी को निर्देश दिए कि वे चयनित कर उनके क्षेत्र में पानीपत की सीमा से लगने वाली उन फैक्ट्री पर लगाम लगाए जो अनाधिकृत पानी का प्रवाह कर प्रदूषण को प्रभावित कर रही है। इस मौके पर समालखा एसडीएम अमित कुमार, इसराना एसडीएम ज्योति मित्तल, सीटीएम टीनू पोसवाल, सीएमओ जयंत चौधरी के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।