चंडीगढ़। शहर में कोरोना वायरस की वजह से लागू कर्फ्यू पर यूटी पुलिस सभी एरिया के अंदर दिन-रात एक्शन में हैं। अभी तक कर्फ्यू नियमों को तोड़ने वाले 2080 लोग और 904 गाड़ियां राउंडअप करने के साथ 188 की धारा के तहत 84 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
शहर के 38 नाकाबंदी प्वाइंट्स सहित पेट्रोलिंग के दौरान कुल 84 गाड़ियां जब्त भी की गई है। पुलिस ने अभी तक सेक्टर-10 में घूमते पंजाब यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर जतिंदर सिंह राठौर, सेक्टर-9 से राजस्थान निवासी राजेश कुमार सहित तीन लोगों के खिलाफ नियमों को तोड़ने के पर सख्त कार्रवाई करते हुए धारा 188 (डीसी के आदेशों की अवमानना) 185 (मोटर व्हीकल एक्ट) के साथ 279, 270 (संक्रमण फैलाने की आशंका) के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है।