तिहाड़ जेल मारपीट मामले में शिकायत दर्ज

0
360
FIR registered in Tihar Jail assault case
आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
दिल्ली कारावास विभाग ने हाल में तिहाड़ जेल में हुई मारपीट के मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें 16 कैदी और सात जेलकर्मी घायल हो गए थे। जेल अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को तिहाड़ जेल संख्या-8 के वार्ड संख्या-4 में नियमित तलाशी अभियान के दौरान कुछ कैदियों ने जेल अधिकारियों के काम में बाधा डाली और उन्हें अपशब्द कहे, जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई।

नियमित तलाशी अभियान के दौरान कैदियों ने की थी मारपीट

अधिकारियों ने बताया कि जेलकर्मियों ने हालात को काबू करने का प्रयास किया लेकिन कैदी शांत नहीं हुए और उन्होंने अपना सिर दीवार में मारना शुरू कर दिया तथा धारदार वस्तुओं से स्वयं को चोटिल किया। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस घटना के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि घटना में किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं आई है। अधिकारी ने बताया कि पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं इसलिए इन पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे लगाने, कैदियों को समझाने और गड़बड़ पैदा करने वालों पर विशेष ध्यान केंद्रित करने समेत अन्य कदम उठाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट

ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं

ये भी पढ़ें :  ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत

Connect With Us: Twitter Facebook