हैदराबाद। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं। महाराष्ट्र के एक ट्रेवल एजेंट ने अजहरुद्दीन समेत तीन लोगों के खिलाफ औरंगाबाद के थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने इस पर जांच शुरू कर दी है। औरंगाबाद के दानिश टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी के मालिक मोहम्मद शादाब ने अजहरुद्दीन पर 20.96 की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। उनका कहना कि उन्होंने अजहरुद्दीन के पीए मुजीब खान के कहने के अजहरुद्दीन और दो लोगों के लिए पिछले साल नवंबर में अंतरराष्ट्रीय टिकट बुक किए थे, जिसके पैसे उन्हें अभी तक नहीं मिले हैं।
अजहरुद्दीन ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
हालांकि इन सब आरोपों को अजहरुद्दीन ने बेबुनियाद बताया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर करके आरोपों पर सफाई दी। उन्होंने कहा, मुझ पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। जिसने यह किया है केवल सुर्खियों में रहने के लिए किया है। मैं जल्द ही अपने वकीलों से बात करूंगा और शिकायत दर्ज करने वाले के खिलाफ मानहानि का केस करूंगा। शादाब ने कहा, मैं उन्हें काफी सालों से जानता हूं और अब तक कई बार उनके लिए टिकट बुक कर चुका हूं। पिछली बार उन्होंने मुझे अजहरुद्दीन और अविकल के लिए यूरोप के दो टिकट बुक करने को कहा था। जो यूरोप जाने के लिए पहले मुंबई से दुबई गए और फिर वापसी के दौरान दिल्ली होते हुए मुंबई आए। इस सबका खर्च कुल मिलाकर 20.96 लाख था। मुझे पहले कभी पैसे को लेकर कोई परेशानी हुई तो मुझे भरोसा था।
शादाब खान ने शिकायत में आगे बताया कि उन्हें इमेल करके जानकारी दी गई की एक क्रोएशिया के बैंक से उनकी कीमत का 50 प्रतिशत यानी लगभग 10.50 लाख रुपए उन्हें भेज दिया गया है जबकि ऐसा हुआ नहीं। शादाब ने उस बैंक में फोन करके पता किया तो उन्होंने साफ किया गया कि कोई ट्रांसेक्शन नहीं हुई है। इसके बाद उन्होंने एफआईआर दर्ज कराने का फैसला किया।