नई दिल्ली। हाथ्रस कांड में सभी राजनीतिक दल पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे हैंऔर इस संबंध मेंआम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार के खिलाफ यूपी पुलिस ने महामारी एक्ट के ंतर्गत मामला दर्ज किया है। हाथरस के पुलिस अधीक्षक ने यह जानकारी दी । बता दें कि आप के कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार 29 अक्टूबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और बावजूद इसके वह हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंच गए। जिसके कारण से उन पर एफआईआर दर्जकी गई है। समाचार एजेंसी के अनुसार कुलदीप कुमार सेखुद के कोरोना संक्रमित होने की सूचना स्वयं दी थी लेकिन संक्रमण होने के कुछ ही दिनों में वह हाथरस पीड़ित परिवार से मिलने पहुंच गए। पांच अक्टूबर को उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी सूचना दी थी कि उन्होंने हाथरस में पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। पांच दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए विधायक कुलदीप कुमार 5 अक्टूबर को कार्यकतार्ओं के साथ हाथरस पहुंच गए थे। नियम के मुताबिक, उन्हें होम आईसोलेशन पर होना चाहिए था। इसके बावजूद वह हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे। मुलाकात के बाद कुलदीप कुमार ने कहा कि योगी राज में कानून नहीं जंगल राज चल रहा है, ये लोकतंत्र और संविधान की हत्या है। उन्होंने कहा कि योगी राज में उत्तर प्रदेश के अंदर रह रहे परिवारों में डर और भय का माहौल पैदा किया जा रहा है।