सुरक्षा तैनाती अभ्यास के दौरान तिरंगा यात्रा निकालना पड़ा महंगा, भाजपा नेता समेत 6 पर एफआईआर

0
343
FIR on 6 including BJP leader
आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
राजधानी दिल्ली में 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में तिरंगा यात्रा निकालना भाजपा नेता को महंगा पड़ गया। दिल्ली पुलिस ने भाजपा नेता कुलजीत सिंह चहल और दिल्ली जिमखाना क्लब के निदेशक समेत छह लोगों पर बिना अनुमति तिरंगा यात्रा निकालने के लिए मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) अमृता गुगुलोथ ने कहा कि उन्होंने बिना किसी अनुमति के उस समय यात्रा निकाली, जब वीआईपी आवागमन के दौरान बलों की तैनाती संबंधी अभ्यास चल रहा था।

लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा के तहत मामला दर्ज

अधिकारियों ने बताया कि तुगलक रोड पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 186 (लोक सेवक को सार्वजनिक कार्यों के निर्वहन में बाधा डालना) और 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव चहल ने कहा कि यात्रा के संबंध में दर्ज किसी भी मामले के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। बता दें कि, इन दिनों भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। बीते कुछ दिनों में राजनेताओं और सामाजिक संगठनों द्वारा इस तरह की तिरंगा यात्राएं निकाली गई हैं।

यह भी पढ़ें  महादेव की आराधना से मिलता है मोक्ष 

यह भी पढ़ें हनुमान जी ने भक्तों से जुड़ा शनिदेव ने दिया था वचन 

ये भी पढ़ें : सोमवती अमावस्या के दिन दुर्लभ संयोग

ये भी पढ़ें : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ  

Connect With Us : Twitter Facebook