मनोज वर्मा, कैथल:
Fir Lodged Against Village Secretary And Sarpanch: गांव जसवंती में वर्ष 2016 से 2018 में पंचायत फंड से ग्राम सचिव सुरेश कुमार व तत्कालीन सरपंच चरण सिंह ने लगभग 45 लाख रुपये निकाले, परंतु उस पैसे का कहां उपयोग किया गया, यह नहीं पता चला। इस मामले पर उपायुक्त ने कड़ा संज्ञान लेते हुए जांच करवाई, तो पाया कि पैसे का गबन हुआ है। डीसी प्रदीप दहिया ने दोनों संबंधित व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज तथा पैसे रिकवरी के आदेश दिए। इस संदर्भ में बातचीत करते हुए उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि, भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कर्मचारियों का दायित्व बनता है कि, सरकारी पैसे का दुरूपयोग नहीं होना चाहिए।
डीसी ने दोनों संबंधितों से पैसे की रिकवरी के दिए निर्देश Fir Lodged Against Village Secretary And Sarpanch
जो कर्मचारी इस तरह के कार्यों में संलिप्त पाया जाएगा तो उसके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जांच अनुसार गांव जसवंती में हुए पैसे के गबन में ग्राम सचिव सुरेश कुमार व तत्कालीन सरपंच चरण सिंह शामिल रहे हैं। इस मामले की जांच डिप्टी सीईओ जिला परिषद से करवाई गई है। दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। कर्मचारी के खिलाफ सर्विस रूल के तहत आवश्यक कार्रवाई हेतू अनुशंसा की गई है। उन्होंने कहा कि, जो कर्मचारी अच्छा कार्य कर रहे हैं और करेंगे उन्हें जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित करने का कार्य भी किया जाएगा। स्वामित्व योजना में पंचायत विभाग के कर्मचारियों ने सराहनीय कार्य किया है।
Connect With Us : Twitter Facebook