FIR in Karnataka against Kangana Ranaut:  कंगना रनौत के खिलाफ कर्नाटक में एफआईआर

0
283

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का किसानों पर किए गए ट्वीट ने मुसीबत खड़ी कर दी है। कर्नाटक के टुमकुरु जिले की एक अदालत ने कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था। जिसके बाद पुलिस ने कंगना रनौत के खिलाफ सोमवार को एफआईआर दर्ज कर ली है। वकील एल. रमेश नाइक की ओर से शिकायत की गई थी। जिसके आधार पर ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास (जेएमएफसी) ने क्याथासांद्रा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर को कंगना के खिलाफ एफआईआर करने के लिए कहा था। कोर्ट का कहना था कि कि शिकायतकर्ता ने सीआरपीसी की धारा 155 (3) के तहत आवेदन देकर जांच की मांग की है। नाइक ने जानकारी दी कि कोर्ट ने अधिकार क्षेत्र में आने वाले पुलिस स्टेशन से कहा कि वे एक्ट्रेस के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू करें। बता दें कि कंगना रनौत ने 21 सितंबर को अपने ट्विटर से ट्वीट किया कि जिन लोगों ने सीएए पर गलत जानकारी और अफवाहें फैलाईं, जिसकी वजह से हिंसा हुई वही लोग अब किसान विरोधी बिल पर पर गलत जानकारी फैला रहे हैं, जिससे राष्ट्र में डर है। वे आतंकी हैं। याचिका दायर करने वाले नाइक ने कहा कि इस ट्वीट से उन्हें ठेस लगी इसलिए वह मजबूर हो गए केस फाइल करने के लिए।