ट्विटर पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेंट होने पर एफआईआर, अब दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला

0
367

नई दिल्ली। ट्विटर की मुश्किलेंबढ़ती हुईनजर आ रहींहैं। यूपी में मामला दर्ज होने केबाद अब एक और मामला दिल्ली में ट्विटर केखिलाफ दर्ज हुआ है। अब नया मामला चाइल्ड पोर्नोग्राफी का है। ट्विटर के खिलाफ दिल्ली मेंआईटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट के तहत सोशल मीडिया कंपनी के खिलाफ केस दर्जकिया गया है। बता दें किे राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की ओर से ट्विटर पर चाइल्ड पोर्नोग्राफिक कंटेंट होने की शिकायत हुई थी जिसके बाद दिल्ली पुलिस हरकत मेंआईऔर ट्विटर के खिलाफ मामला दर्ज किया। संभव है कि ट्विटर के खिलाफ दर्ज इस मामले मेंभी ट्विटर के अधिकारियों से पूछताछ की जाए। बता दें कि यूपी पुलिस ने पहले ही ट्विटर के खिलाफ मामला दर्ज कर रखा है। ट्विटर इंडिया के प्रमुख मनीष माहेश्वरी को गाजियाबाद पेश होने के लिए बुलाया गया था जिस पर माहेश्वरी ने हाईकोर्ट से छूट ली जिसके बाद अब यूपी पुलिस ने ट्विटर के खिलाफ सुप्रीम कोर्टमेंअपील की है। गौरतलब है कि गाजियाबाद में एक मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई के वीडियो को सांप्रदायिक ऐंगल देने के मामले में ट्विटर के खिलाफ मामला यूपी पुलिस ने दर्ज किया था।