Aaj Samaj (आज समाज),FIR against the accused of sending cattle to slaughter house,अखिलेश बंसल, बरनाला: बरनाला के गोरक्षकों ने सेखा मार्ग पर स्थित दूध की डेयरी की आड़ में गोवंश को बूचड़खाना भेजने का पर्दाफाश किया है। डेयरी के आरोपित मालिक की पहचान जगजीत सिंह उर्फ जग्गी पुत्र सुरजीत सिंह निवासी कोठे दिहाती रामसर बरनाला बतायी गई है। जिसके खिलाफ गोरक्षा पंजाब के मुख्य पदाधिकारी अनिल बंसल उर्फ नाना के ब्यान पर पंजाब गोहत्या निषेध के अधिनियम 1955 की धाराओं 4-ए, 4-बी, 3 तथा पशुओं के ईलाज की रोकथाम के अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह बताया मामलाः
सिटी थाना-2 की पुलिस द्वारा दर्ज की गई शिकायत के अनुसार गौ रक्षा दल पंजाब के अध्यक्ष एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल बंसल उर्फ नाना ने पुलिस को बताया है कि वह अपनी गोरक्षक संस्था के साथ मिलकर घायल गायों का इलाज करते हैं। हम गाय की तस्करी करने वालों को पकड़ते हैं।
उन्होंने बताया कि जगजीत सिंह उर्फ जग्गी पुत्र सुरजीत सिंह पुत्र बचन सिंह निवासी गांव कोठे, रामदास नगर, सेखा रोड, बरनाला अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गोवंश को बूचड़खाना भेजने का काम करता है। रामदास नगर में बनाए गए एक बगल (कवर्ड एरीया) में उसने गोवंश को कई दिनों से बिना पानी और हरे चारे के तस्करी और वध के लिए रखा हुआ है। सूचित करने के लिए इस पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। यह सूचना पाकर थाना सिटी-2 के एसआई धर्मपाल अपने साथी मुलाजिमों के साथ घटनास्थल पहुंचे। वहां जानकारी सही पाए जाने के बाद पुलिस ने कोठे, रामदास नगर, सेखा रोड, बरनाला के निवासी सुरजीत सिंह के बेटे जगजीत सिंह उर्फ जग्गी के खिलाफ अपराध दर्ज किया।
गौ रक्षा दल पंजाब के अध्यक्ष एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल बंसल उर्फ नाना का कहना है कि गोवंश राष्ट्र की धरोहर है। इसका कत्लेआम नहीं होने दिया जाएगा। गाय की रक्षा करना हर नागरिक का फर्ज है। उन्होंने अपील की कि जिस किसी को गोहत्या या तस्करी से संबंधित जानकारी हो तो वह गौ रक्षा दल पंजाब के किसी भी कार्यकर्ता से संपर्क कर सकता है।
- SDM Sanjeev Kumar and Tehsildar Madanlal Sharma : एसडीएम व तहसीलदार ने सुनी आमजन की समस्याएं
-
Lok Sabha General Election-2024 : राजनीतिक दलों की मौजूदगी में की गई सप्लीमेंट्री रेंडमाइजेशन
Connect With Us : Twitter Facebook