FIR against Riya Chakravarty, Patna Police should investigate Sushant’s father’s lawyer: रिया चक्रवर्तीके खिलाफ एफआईआर, सुशांत के पिता के वकील की मांग पटना पुलिस ही करे जांच

0
482

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या केबाद से ही उनके फैंस और उनके चाहने वाले लगातगार उनकी मौत की जांच की सीबीआई जांच की मांग कर रहेहैं। यहां तक कि बॉलीवुड के भी कईसितारें सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाने की मांग कर रहेहैं। यहां तक कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक महीने से ज्यादा होने के बाद भी उनके लिए न्याय की मांग थम नहीं रही थी। इस बीच सुशांत का परिवार और उनके पिता के.के सिंह सामने आए और उन्होंनेअभिनेत्री और कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार में केस दर्ज कराया। बॉलीवुड से लेकर उनके फैंस भी यही मांग हो रही थी कि सुशांत का परिवार आगे आए और सुशांत की मौत के मामले में सही तरीके से जांच की जाए। बॉलीवुड के अभिनेता शेखर सुमन ने सुशांत केलिए ट्विटर पर एक कैपेन भी चला रखा था। हैशटैग जस्टिस फॉर सुशांत। वह सुशांत के पिता से मिलने बिहार उनके घर भी गए थे। इस मामले पर सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील और पूर्व एडिशनल सॉलिसिटर जनरल विकास सिंह ने मुंबई पुलिस पर एफआईआर न करने और परिवार पर प्रोडक्शन हाउस का नाम लेने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। सुशांत के पिता चाहते हैं कि इसकी पूरी जांच पटना पुलिस ही करे। समचार एजेंसी के अनुसार राजपूत के पिता के वकील और पूर्व एडिशनल सॉलिसिटर जनरल विकास सिंह ने कहा कि अब एफआईआर दर्ज हो गई है, क्योंकि परिवार सदमे में था और मुंबई पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही थी और उन्हें बड़े प्रोडक्शन हाउस के नाम लेने और उन्हें इस मामले में शामिल करने के लिए मजबूर कर रही थी। यह केस एक अलग दिशा में जा रहा था।