Aaj Samaj (आज समाज),Fino Payment Bank,पानीपत : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल भारत का नारा दिया था, पीएम मोदी के उस सपने को मुंबई से संचालित फिनो पेमेंट बैंक पूरा कर रहा है। वहीं अब फिनो पेमेंट बैंक डिजिटल बैंकिंग सिस्टम का हरियाणा और पानीपत में विस्तार कर रहा है। फिनो पेमेंट्स बैंक अपनी बैंकिंग सेवाओं को पंजाब और औद्योगिक शहर हरियाणा के सभी 22 जिलों में पानीपत के भीतरी इलाकों तक पहुंचाने की योजना बना रहा है। यह बैंक टेलीकॉम, शॉप, जनरल प्रोविजन, स्टोर्स आदि की मदद से डिजिटल बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है। क्योंकि यह स्थान ग्राहक के करीब स्थित होते हैं और यहां तक ग्राहक आसानी से पहुंच जाते हैं।
गौरतलब है कि 2011 की गणना के अनुसार पानीपत शहर की आबादी लगभग तीन लाख थी, जबकि 198 गांव वाले पानीपत जिले की आबादी 12 लाख से अधिक थी। कभी बुनकरों के शहर के नाम से मशहूर इस शहर में कपड़ा, कांच, बिजली के उपकरण और अन्य औद्योगिक इकाइयां हैं। जो स्थानीय और प्रवासी लोगों को रोजगार देती हैं । इस क्षेत्र को गुणवत्तापूर्ण बैंकिंग सेवाओं तक पहुंच की आवश्यकता है। आनंद भाटिया सीएमओ फिनो पेमेंट्स बैंक ने कहा आज लोगों को सरल सुविधाजनक और सुरक्षित बैंकिंग सेवाओं की जरूरत है। लोगों का विश्वास बढ़कर वह उन्हें स्वीकार करते हैं। ग्राहक यहां आकर बैंक खाता खुलवा सकते हैं और डिजिटल बैंकिंग करना शुरू कर सकते हैं। फिनो पेमेंट्स बैंक एक अकेला ऐसा बैंक है जो 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को भी एटीएम कार्ड उपलब्ध करवाता है। जिस दिन उपभोक्ता इस बैंक में अपना खाता खुलवाता है उसी दिन से बैंक उसका 2 लाख का मुफ्त इंश्योरेंस कर देता है।
- America Hindu Temple: अमेरिका में हिंदू मंदिर की दीवारों पर लिखे खालिस्तान समर्थक नारे
- UP Kanpur IIT News: मीट को संबोधित करते वैज्ञानिक को आया हार्ट अटैक, मौत
- Corona Updates Dec.23: कोविड-19 के 752 नए मामले, चार मरीजों की मौत
Connect With Us: Twitter Facebook