आज समाज डिजिटल, Find My Phone Google : मोबाइल का चोरी होना या गुम होना आज एक बड़ी समस्या बनी हुई है। अक्सर जल्दबाजी में हमारी जेब से मोबाइल फोन गिर जाते हैं या चोरी हो जाते हैं। यह समस्या ज्यादातर भीड़भाड़ वाली जगहों या रेलवे स्टेशन पर आती है। यहां अक्सर मोबाइल चोर फिराक में रहते हैं। 

मोबाइल चोरी होने के बाद आप पुलिस से गुहार लगाते हैं। आपकी शिकायत तो दर्ज कर ली जाती है लेकिन जरूरी नहीं कि सभी मोबाइल चोरी के केसों में पुलिस ने पॉजीटिव कार्रवाई की हो। इसलिए आप परेशान हो जाते हैं। लेकिन अब घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप खुद अपना चोरी या गुम हुआ मोबाइल फोन को ट्रैक कर सकते हैं। दरअसल, आज टेक्नोलॉजी इतनी आ गई है कि उसे आम आदमी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कि अपना चोरी या गुम हुआ मोबाइल फोन कैसे आप खुद ढूंढ सकते हैं-

Find My Device App से करें मोबाइल ट्रैक

अपने मोबाइल को ढूंढने के कई तरीके हैं। आप अपना गुम या चोरी हुआ मोबाइल बड़ी आसानी से गूगल की मदद से खोज सकते हैं। गूगल कंपनी ने काफी पहले इस समस्या को देखते हुए Find My Device App को लांच किया हुआ है जिसकी मदद से आप अपने डिवाइस को फाइंड कर सकते हैं।

यदि आपके पास कंप्यूटर नहीं है तो आप अपने किसी दोस्त के मोबाइल से भी अपने मोबाइल को खोज सकते है। इसके लिए आपको अपने दोस्त के मोबाइल में Google Find My Device एप इनस्टॉल करना है। इस एप में आपको अपनी जीमेल आईडी से लॉग इन करना है।

चोरी हुए मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें

Find My Device App की मदद से आप अपने मोबाइल की लोकेशन पता कर सकते है लेकिन इसके लिए आपका मोबाइल ओन रहना चाहिए और उसमे इन्टरनेट या GPS ऑन होना चाहिए। इसमें आपको रिंग, लॉक और एरास के ऑप्शन मिलते है जिनसे आप अपने मोबाइल को कण्ट्रोल कर सकते है। (How to Find Lost Android Phone)

आपके चोरी हुए मोबाइल को खोजने में Find My Device सही से कार्य करे तो इसके लिए आपके चोरी हुए मोबाइल में जीमेल आईडी, लोकेशन और नेट कनेक्शन ऑन होना बहुत जरुरी है अगर यह सभी ऑन रहते हैं तो आप कभी भी अपने फोन को फाइंड कर सकते हैं। (Suggestion)

लोकेशन ऑन रखें

चोरी हुए मोबाइल की लोकेशन पता करना चाहते हैं ऐसे में आपके चोरी हुए मोबाइल की लोकेशन ऑन रहना जरुरी है इसके बाद आपको चोरी हुए मोबाइल की जीमेल आईडी को अन्य मोबाइल में लॉग इन करके लोकेशन जान सकते हैं।

चोरी हुआ मोबाइल कंप्यूटर से खोजें (How to Find Lost Phone)

अगर आपके पास अपना कंप्यूटर है तो आप कंप्यूटर की मदद से भी अपने मोबाइल ढूंढ सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल की एंड्राइड डिवाइस मेनेजर पर जाना होगा। इसके बाद अपनी जीमेल आईडी से लॉग इन करना है। लॉग इन करते ही आपको गूगल मैप में आपके मोबाइल की लोकेशन दिखाई देगी। हालांकि इसमें शर्त यह है कि आपका मोबाइल स्विच ऑफ नहीं होना चाहिए। अपने मोबाइल को कण्ट्रोल करने के तीन ऑप्शन मिलते है। 

चोरी हुए मोबाइल को इन तरीकों से करें कंट्रोल

Ring

अगरआपको लगता है की आपका मोबाइल चोरी हो गया है तो आपको रिंग का बिलकुल इस्तेमाल नहीं करना है क्योंकि इससे सामने वाले को पता चल सकता है कि आप अपने मोबाइल को ट्रैक कर रहे है अगर आपका मोबाइल घर पर ही कही खो गया है तो आप रिंग का यूज़ करके अपने मोबाइल को ढूढ़ सकते है। (find my network)

लॉक

यदि आपको मोबाइल मिलने की उम्मीद नहीं है तो आप LOCK का यूज़ करके अपने मोबाइल को लॉक कर सकते है यहाँ आप एक मेसेज भी सेट कर सकते है जिसमे आप लिख सकते है की ये मोबाइल खो गया है अगर किसी को मिले तो इस नंबर पर कांटेक्ट करे। यहाँ आप इनाम के बारे में भी लिख सकते है जिससे मोबाइल किसी को मिले तो वह इनाम के लालच में आपको कांटेक्ट कर सकता है।

डाटा डिलीट

आपके मोबाइल में आपकी बहुत सी निजी जानकारियां होती हैं। आप चाहते है कि मोबाइल मिलने वाले को आपकी पर्सनल जानकारी न मिले तो आप इसका यूज़ करके आप अपने मोबाइल के पूरे डेटा को डिलीट कर सकते हैं।

मोबाइल चोरी होने पर क्या करें (Find My Phone Google)

मोबाइल चोरी होने या गुम होने पर सबसे पहले तो आपको पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवानी चाहिए। इसके बाद आपको ऑनलाइन मोबाइल खोजने का तरीका इस्तेमाल करना है जिसे हमने आपको ऊपर बता दिया है अगर सभी फीचर सही से काम करते हैं तो आपको आपका मोबाइल आसानी से मिल जायेगा। (how to find lost earbuds)

चोरी हुए मोबाइल को मिलने में कितना समय लगता है?

यह तो पुलिस पर ही निर्भर करेगा कि वह कितने समय में आपके मोबाइल को खोज पाएंगे लेकिन अगर आप खुद से मोबाइल खोजेंगे तो आप मात्र कुछ मिनटों में अपना फोन खोज सकते हैं। इसके लिए आपके चोरी हुए मोबाइल की लोकेशन और इंटरनेट ऑन रहना बहुत जरूरी होता है।

ये भी पढ़ें : Vivo S16 सीरीज के रेंडर्स लीक, अपने लुक और डिजाइन से मोह लेंगे आपका मन, यहां जानिए लॉन्स से पहले सभी स्पेसिफिकेशंस 

ये भी पढ़ें : OPPO के स्मार्टफोन पर मिल रहा 25 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, जल्दी कीजिए, आफर कुछ समय के लिए

ये भी पढ़ें : Tecno Pova 4 को 1350 रुपए में खरीदने का मौका, जानिए कैसे

Connect With Us: Twitter Facebook