Rohtak News: रोहतक में बारात में आए फाइनेंसर की गोली मारकर हत्या

0
449
Rohtak News: रोहतक में बारात में आए फाइनेंसर की गोली मारकर हत्या
Rohtak News: रोहतक में बारात में आए फाइनेंसर की गोली मारकर हत्या

रोहतक के गांव किलोई बारात में आया था फाइनेंसर
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: जिले के एक गांव में बारात में आए फाइनेंसर की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात में फाइनेंसर का साथी घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक फाइनेंसर को 7 से 8 गोलियां लगी। जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, रोहतक के गांव किलोई में शुक्रवार को शादी समारोह था। रात में बारात आ चुकी थी। इस बारात में मंजीत और मंदीप भी आए हुए थे। शादी समारोह जिस मैरिज पैलेस में चल रहा था, उस वाटिका के बाहर यह वारदात हुई है। जब मंजीत और मंदीप वाटिका के बाहर मौजूद थे तो काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार होकर हथियारबंद बदमाश आए।

उन्होंने आते ही दोनों पर फायरिंग कर दी। मौके पर ताबड़तोड़ करीब एक दर्जन फायर किए गए, जिनमें 7 से 8 गोलियां मंजीत को लगीं। वह उसी समय जमीन पर गिर पड़ा। वहीं, एक गोली मंदीप को लगी। वह भी जमीन पर पड़ा रहा। गोलियों की आवाजें सुनकर पैलेस में मौजूद लोग बाहर की ओर दौड़े। जैसे ही लोग मौके पर पहुंचे तो बदमाश गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। मृतक की पहचान झज्जर के गांव डीघल के रहने वाले मंजीत के रूप में हुई है। वहीं, घायल मंदीप बलम गांव का रहने वाला है।

दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल रह चुका मंजीत

इसके बाद लोगों ने घायलों को उठाया और सीधे रोहतक पीजीआई ले गए। वहां चिकित्सकों ने मंजीत को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मंदीप को भर्ती कर लिया। उसका उपचार चल रहा है। पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि मंजीत फाइनेंस का काम करता था और दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल भी रह चुका है।