Rohtak News: रोहतक में पैसों के लेनदेन के चलते फाइनेंसर की गोली मारकर हत्या

0
253
रोहतक में पैसों के लेनदेन के चलते फाइनेंसर की गोली मारकर हत्या
रोहतक में पैसों के लेनदेन के चलते फाइनेंसर की गोली मारकर हत्या

Rohtak News (आज समाज) रोहतक: हरियाणा के रोहतक में पैसों के लेनदेन के चलते फाइनेंसर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने पिता की शिकायत के आधार पर दो लोगों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। वहीं आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। इधर, घटनास्थल पर पुलिस को 6 गोलियों के खोल मिले हैं। जिससे अनुमान है कि फाइनेंसर को गोलियों से भूना गया है। रोहतक के गांव सुनारिया कलां निवासी देवेंद्र ने शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस में हत्या की शिकायत दी। शिकायत में बताया कि उसके 2 लड़के हैं। उसका बड़ो बेटा करीब 29 वर्षीय रवि फाइनेंस का काम करता है। जो सोमवार को करीब 2 बजे बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर से बाहर गया था। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम को करीब साढ़े 5 बजे वे घर पर थे। इसी दौरान गांव का ही एक व्यक्ति आया और उसने बताया कि रवि की लाश पुराना शुगर मिल के पास अग्रसेन भवन के पीछे खाली प्लाटों में खून से लथपथ अवस्था में पड़ी है। देवेंद्र ने बताया कि इसकी सूचना पाकर वे मौके पर पहुंचे। वहां देखा कि उसके बेटे रवि के शरीर पर गोलियों के निशान थे। उन्होंने शिकायत में आरोप लगाया कि उसके बेटे रवि का प्रह्लाद राठी नामक व्यक्ति के साथ पैसों के लेनदेन था। शक है कि प्रह्लाद राठी व उसके भाई कृष्ण राठी ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोलियां मारकर रवि की हत्या की है। हत्या आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। शिवाजी कॉलोनी थाना के जांच अधिकारी एएसआई कुलदीप सिंह ने बताया कि मृतक रवि के पिता देवेंद्र के बयान दर्ज किया हैं। जिसके आधार पर प्रह्लाद राठी व उसके भाई कृष्ण राठी सहित अन्य के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।