नवीन मित्तल, शहजादपुर:
उपमण्डल अधिकारी (ना0), नारायणगढ़ एवं प्रशासक, मार्किट कमेटी, नारायणगढ़ नीरज की अध्यक्षता में हरियाणा सरकार/हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की स्कीम ह्यमुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदुर जीवन सुरक्षा योजनाह्ण के तहत कृषि सम्बन्धी कार्यों में दुर्घटनाग्रस्त हुये 03 किसानों/खेतीहर मजदुरों को 1,12,500/-रुपए की विशेष वितीय सहायता प्रदान की गई। एसडीएम नारायणगढ़ एवं प्रशासक, मार्किट कमेटी, नारायणगढ़ ने मांगा राम पुत्र तेलू राम निवासी गांव व डा0 बधौली को 37,500, नैब सिंह पुत्र रूलदा राम निवासी गांव बधौली को 37,500/- व कर्म चन्द पुत्र रमेश कुमार निवासी गांव बरौली को 37,500/- रुपए की राशि के विशेष वितीय सहायता के चैक वितरित किये गये। इस मौके पर धर्मेंद्र पाल, सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी, मार्किट कमेटी, नारायणगढ़, मदन चानना, प्रधान, मण्डी एसोसिएशन व राहूल गर्ग, महासचिव, मण्डी एसोसिएशन, अनाज मण्डी, नारायणगढ़ उपस्थित रहे।