सिलेंडर फटने से घायल को आर्थिक सहायता

0
282
Financial assistance to the injured due to cylinder explosion
Financial assistance to the injured due to cylinder explosion

इशिका ठाकुर, पिहोवा:
विगत दिनों पिहोवा के गांव रामगढ रोड़ में गैस सिलेंडर फटने से पिता-पुत्र चपेट में आ गए थे। ऐसे में दोनो की हालत गंभीर है और एक नीजि अस्पताल मे भर्ती हैं। जजपा नेता व शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य डा. जसविंद्र खैहरा उन्हे मिलने अस्पताल में पहुंचे और दोनो का हौंसला बढाया। उन्होने कहा कि जो कष्ट पिता पुत्र पर आया है, परम पिता परमात्मा इस कष्ट से जल्द ही बाहर भी निकालेंगें। हर किसी का सहारा हमारे परमात्मा हैं। डा. जसविंद्र खैहरा ने इस दौरान पिता-पुत्र को ईलाज स्वरूप 21 हजार रूपए भी भेंट किए।

घायल की कुशलक्षेम के लिए प्रार्थना भी

Financial assistance to the injured due to cylinder explosion
Financial assistance to the injured due to cylinder explosion

डा. जसविंद्र खैहरा ने कहा कि गांव रामगढ रोड़ में सिलेंडर फटने से दुखद घटना घटी है। सिलेंडर की चपेट में पिता व पुत्र दोनो आ गए जिससे वे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ऐसे में इस परिवार पर संकट का समय आया है। इस परिवार पर आए संकट के समय में वे तन-मन-धन से इस परिवार के साथ हैं। वे परम पिता परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि दोनो पिता पुत्र जल्द स्वस्थ हों और अपने घर वापस अपने परिवार के पास जाएं। डा. जसविंद्र खैहरा ने कहा कि इस संकट के समय में हर किसी को चाहिए कि इस परिवार की मदद करे। एक निजी अस्पताल में पिछले कई दिनों से दोनो पिता पुत्र का ईलाज चल रहा है। ऐसे समय में हम सभी को इस परिवार का सहारा बनना चाहिए।

ये भी पढ़ें : मुंबई इंडियंस ने महेला जयवर्धने और ज़हीर खान को सेंट्रल टीम में जगह दी

ये भी पढ़ें : हिंदी हिंदुस्तान का गौरव: सुमन गोयल

ये भी पढ़ें : आदेश पालन में लापरवाही मिलने पर दंडित होंगे कर्मी

ये भी पढ़ें : विक्टर पब्लिक स्कूल ने मनाया हिंदी दिवस

ये भी पढ़ें : आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ओरिएंटेशन कार्यक्रम

 Connect With Us: Twitter Facebook