प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
शिक्षा एवं वन मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर के सुपुत्र निश्चल चौधरी ने चूहड़पुर कलां निवासी मुमताज व जगीरो की पुत्रियों की शादी के लिये 11-11 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी।

विवाह शगुन योजना

निश्चल चौधरी ने कहा कि समाज के सक्षम वर्ग को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की सहायता करनी चाहिए। यह हम सभी का कर्तव्य बनता है। उन्होंने कहा की हरियाणा सरकार द्वारा भी मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना चलाई गई है जो कि बालिकाओं को सम्मान देने तथा गरीब परिवारों की बालिकाओं एवं विधवाओं, निराश्रित महिलाओं की पुत्रियों, खेलकूद महिलाओं एवं अनाथ बालिकाओं का विवाह शान से करने के उद्देश्य से की जा रही है।

इस अवसर पर ब्लाक समिति सदस्य एवं पूर्व चेयरपर्सन प्रतिनिधि चौधरी वीरेंद्र सिंह गुलाबगढ़ व चूहड़पुर कला के सरपंच गीताराम मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : सीएल पब्लिक स्कूल में चल रहे कैंप के तहत बच्चों को नशे से दूर रहने, आहार व योगा के बारे में दी जानकारी

ये भी पढ़ें :एएनएम तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के खिलाफ होगी कार्यवाही : डीसी

ये भी पढ़ें : 15 तक चल रही राज्य स्तरीय कला उत्सव कार्यक्रम में लेगें जिला के बच्चे भाग

Connect With Us: Twitter Facebook