Hoshiarpur News : जेजों बाढ़ हादसे के पीड़ितों को दी वित्तीय सहायता

0
79
जेजों बाढ़ हादसे के पीड़ितों को दी वित्तीय सहायता
जेजों बाढ़ हादसे के पीड़ितों को दी वित्तीय सहायता
हादसे में मारे गए 11 लोगों की याद में जेजों गांव के गुरुद्वारा साहिब में कार्यक्रम का आयोजन 
Hoshiarpur News (आज समाज) होशियारपुर : 11 अगस्त को तहसील गढ़शंकर( होशियारपुर)के गांव जेजों बाढ़ हादसे में जान गंवाने वाले 11 लोगों की याद में रविवार को बाबा बंदा सिंह बहादुर गुरुद्वारा साहिब जेजों दोआबा में एक समारोह का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रहम शंकर जिम्पा और लोकसभा सदस्य डाॅ.राज कुमार चैबेवाल ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने पीड़ित परिवारों को 44 लाख रुपये की अनुग्रह राशि के चेक प्रदान किये.  यह राशि राज्य आपदा राहत कोष (एसडीआरएफ) से मृतक सुरजीत कुमार, परमजीत कौर, गगन कुमार, स्वरूप चंद, परमजीत कौर, नितिन उर्फ ​​नीतीश कुमार, सुरिंदर कौर, अमानत, भावना, हर्षित और कुलविंदर सिंह के परिवारों को दी गई।  कैबिनेट मंत्री एवं लोकसभा सदस्य ने इस दुखद घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस कठिन समय में राज्य सरकार शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है।