Sangrur News : कृषि हादसों के पीड़ितों को आर्थिक सहायता दी

0
44
कृषि हादसों के पीड़ितों को आर्थिक सहायता दी
कृषि हादसों के पीड़ितों को आर्थिक सहायता दी
 विधायक भराज ने 8 गांवों के 10 प्रभावित परिवारों को सहायता राशि दी
Sangrur News (आज समाज) भवानीगढ़/संगरूर:  मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान के निर्देशों के तहत आज विधायक नरिंदर कौर भराज ने मार्केट कमेटी कार्यालय भवानीगढ़ में विभिन्न कृषि दुर्घटनाओं के पीड़ितों और आश्रितों को वित्तीय सहायता के रूप में चेक प्रदान किए।  इस मौके पर विधायक नरिंदर कौर भराज ने 8 गांवों के दस पीड़ित परिवारों को करीब 11 लाख रुपये के चेक देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कार्यक्रम चला रही है। सभी वर्गों के हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत समय पर लाभ उपलब्ध कराने हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
इस दौरान उन्होंने संगरूर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न गांवों में घनोद राजपूत, झनेड़ी, नागरा, संतोखपुरा, मुंशीवाला, भट्टीवाल कला, मेहसामपुर और फतेहगढ़ भादसों के किसान परिवारों को वित्तीय सहायता के चेक वितरित किए।  इस मौके पर उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार कृषि मशीनरी के कारण होने वाली दुर्घटनाओं का शिकार होने वाले किसानों और उनके परिवार के सदस्यों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है और समय-समय पर पीड़ित परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर चेक भी दिए जाते हैं।