Aaj Samaj (आज समाज), Finance Ministry Approval, नई दिल्ली: केंद्रीय कर्मचारी भी अब हाई स्पीड ट्रेन ‘वंदे भारत’ व ‘हमसफर’ एक्सप्रेस में आधिकारिक दौरे कर सकेंगे। वित्त मंत्रालय ने इन ट्रेनों में कर्मचारियों के ‘आधिकारिक दौरे’ को मंजूरी दे दी है। इसके बाद अब सभी केंद्रीय मंत्रालयों एवं विभागों के कर्मचारी, टूर, ट्रेनिंग, ट्रांसफर व सेवानिवृत्ति पर ‘वंदेभारत’ और ‘हमसफर’ एक्सप्रेस में यात्रा कर सकेंगे। केंद्र सरकार के इस फैसले से लाखों कर्मियों को लाभ होगा।

  • शताब्दी और राजधानी ट्रेन वाले नियम होंगे लागू
  • ट्रेनिंग, ट्रांसफर व रिटायरमेंट पर नहीं थी सुविधा

वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग द्वारा जारी कार्यालय ज्ञापन के मुताबिक, केंद्रीय कर्मियों के लिए शताब्दी और राजधानी ट्रेन में सफर के लिए जो नियम बनाए गए हैं, अब वही नियम ‘वंदेभारत’ व ‘हमसफर’ एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा करने के लिए लागू होंगे। यहां पर नियमों का मतलब है कि ‘यात्रा के लिए अधिकृत’ होना है। बता दें कि इससे पहले सरकारी कर्मियों को ट्रेनिंग, ट्रांसफर और रिटायरमेंट पर उक्त गाड़ियों में सफर करने की सुविधा नहीं मिलती थी।

यदि कोई कर्मचारी ट्रांसफर होकर किसी दूसरी जगह जाता था तो उसे इन ट्रेनों में यात्रा करने की आधिकारिक अनुमति नहीं मिलती थी। सेवानिवृत्ति पर यदि कोई कर्मचारी अपने मूल स्थान पर जाता था तो वह भी इन ट्रेनों की सुविधा से वंचित रहता था। अब सभी कर्मचारी, टूर, ट्रेनिंग, ट्रांसफर और रिटायरमेंट पर भी ‘वंदेभारत’ व ‘हमसफर’ एक्सप्रेस में यात्रा करने के लिए अधिकृत होंगे।

पिछले साल ‘तेजस एक्सप्रेस’ में दी थी अनुमति

वित्त मंत्रालय ने पिछले साल सितंबर में देश की पहली प्राइवेट ट्रेन ‘तेजस एक्सप्रेस’ में केंद्रीय कर्मियों को सफर करने का अवसर प्रदान किया गया था। मंत्रालय के व्यय विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किए थे। जिस तरह से सरकारी कर्मियों को ‘शताब्दी’ ट्रेन में यात्रा करने का अवसर मिलता था, उसी तर्ज पर मंत्रालय ने केंद्रीय कर्मियों को ‘तेजस एक्सप्रेस’ में यात्रा करने की सुविधा प्रदान की थी।

तेजस एक्सप्रेस में केवल उन्हीं कर्मियों को सफर करने की इजाजत मिलेगी, जो किसी सरकारी दौर पर जा रहे हैं। उन्हें किसी ट्रेनिंग प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए जाना है। जिन सरकारी कर्मियों का तबादला हुआ है और उन्हें नई पोस्टिंग वाले स्थान पर ज्वाइन करना है। सरकारी कर्मचारी रिटायर हुआ है और उसे वहां से अपने मूल स्थान पर जाना है। ऐसे सभी मामलों में केंद्रीय कर्मी, तेजस एक्सप्रेस में सफर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook