आम आदमी पार्टी के लिए हरियाणा में नहीं है कोई जगह : जे पी दलाल

0
300
Finance Minister JP Dalal
Finance Minister JP Dalal

इशिका ठाकुर, करनाल:
प्रदेश के कृषि मन्त्री जे पी दलाल ने वीरवार को करनाल के कस्बा तरावड़ी की अनाज मंडी में दौरा किया तथा अनाज मंडी में गेहूं की खरीद का जायजा लिया । इस दौरान कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि इस साल उम्मीद है कि करनाल जिले ने गेहूं की पैदावार पहले से अधिक होने की संभावना है और करनाल जिले में तो चमक की भी समस्या नहीं है, लेकिन हरियाणा में जहां जहां गेहूं में चमक की समस्या है या दाना टूटा हुआ है सरकार उस गेहूं की भी खरीद करेगी तथा जैसे जैसे गेहूं की खरीद होगी वैसे वैसे किसानों के खाते में जल्द पेमेंट करने का प्रयास किया जाएगा

हरियाणा में आम आदमी पार्टी के लिए कोई जगह नहीं है: कृषि मंत्री

आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के सवाल पर कृषि मंत्री ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी के लिए कोई जगह नहीं है, जहां से मैं चुनाव लड़ता हूं वहीं के आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो हैं, किसानों को उम्मीद थी कि पंजाब में सरकार आने के बाद उन्हें syl का पानी मिलेगा, जो राज्य उन्होंने syl के नाम पर लिया है , उससे किसान बहुत रूष्ट है, हरियाणा में उनका कुछ नहीं है। Syl पानी का मामला कोर्ट में विचाराधीन है , हमारी लड़ाई इसको लेकर चल रही है, हम बड़ी गंभीरता के साथ इसको ले रहे हैं , सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि पानी हरियाणा का हक है और हम वो हरियाणा को जल्द दिलवाएंगे।

प्रदेश भर की मंडियों में गेहूं की खरीद हो रही है, अब सरकार ने लस्टर लॉस की समस्या का जिम्मा भी अपने ऊपर ले लिया है और साफ कह दिया है कि किसान की गेहूं का दाना दाना खरीदा जाएगा। करनाल की तरावड़ी अनाज मंडी में कृषि मंत्री जे पी दलाल ने दौरा किया और व्यवथा का जायजा लिया ।

गेहूं के उठान को और तेज किया जाए: कृषि मंत्री जे पी दलाल

उन्होंने कहा कि इस बार उम्मीद है कि करनाल जिले ने गेहूं की पैदावार पहले से अधिक देखने को मिलेगी, और यहां तो चमक की भी समस्या नहीं है, पर जहां जहां गेहूं में चमक की समस्या है या दाना टूटा हुआ है हम उस गेहूं को भी खरीदेंगे और जैसे जैसे खरीद होगी जल्द ही किसानों के खाते में पेमेंट करने का प्रयास करेंगे। कृषि मंत्री जे पी दलाल ने कहा कि हमने अधिकारियों को बोल दिया है कि गेहूं के उठान को और तेज किया जाए हालंकि समस्या आएगी नहीं क्योंकि यहां उठान हैफेड और फूड सप्लाई की तरफ से किया जा रहा है और गेहूं को गोदामों में रखा जा रहा है। किसानों को संदेश देते हुए नजर आए कि किसान मंडी में अपना सूखा माल लेकर आएं ताकि उन्हें ज्यादा देर ना इंतजार करना पड़े।

कृषि विभाग के अधिकारी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे

इस दौरान नीलोखेड़ी विधायक धर्मपाल गौंदर, एसडीएम अनुभव मेहता, तरावड़ी नगरपालिका चेयरमैन विरेन्द्र बंसल, मंडी सचिव, कृषि विभाग के अधिकारी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : फैमिली आईडी में आ रही परेशानियों का सिलसिला लगातार जारी

यह भी पढ़ें : ब्लड प्रेशर बढ़ने पर घबराए नहीं,अपनाएं ये घरेलू उपाए

यह भी पढ़ें : गैरहाजिर रहने पर 5 विभागों के एचओडी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई:कमल गुप्ता

Connect With Us: Twitter Facebook