नई दिल्ली। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नेकांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया। निर्मला सीतारमण प्रवासी श्रमिकोंऔर आर्थिक पैकेज को लेकर कांग्रेस की ओर से की गई टिप्पणियों से खासी नाराज दिखीं। यही नहींकुछ दिनों पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रवासी श्रमिकों से मिलने और बात करने पर भी वित्तमंत्री बरसी। उन्होंने कहाा कि क्या मेरा अधिकार नहीं है इन बातों पर टिप्पणी करने का। कांग्रेस की ओर आर्थिक पैकेज को ड्रामा बताने पर वह नाराज दिखीं थीं। समाचार एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस वक्त भारत सरकार की तरफ से आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद कांग्रेस की तरफ से इस तरह की टिप्पणी होती है… कोई कहता है कि ये एक टीवी सीरियल की तरह है, रोज वे 4 बजे आ जाती हैं, जबकि अन्य ने इसे ड्रामा बताया। मैंने इनमें से किसी का भी जवाब नहीं दिया। यहां तक कि जब मैं 5वें दिन घोषणा कर रही थीं, मैंने इनमें से किसी का जवाब नहीं दिया। केन्द्रीय वित्त मंत्री ने आगे कहा, ह्ललेकिन, कुछ लोग मुझसे प्रवासियों के बारे में पूछते हैं, मुझे कहना था। परंतु हमारे आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस वही कह रहा है जो सरकार पैकेज देना चाहती है, उसे ड्रामा कहा जाता है, प्रवासी जब जा रहे होते हैं तो उन्हें रोका जाता है, वे जाते हैं और बैठकर बातें करते हैं। क्या मुझे इस पर कोई टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है?