यमुनानगर : वित्तायुक्त ने विडियो कांफ्रैस के द्वारा स्वामित्व योजना की विस्तार से समीक्षा की

0
335
प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
राजस्व विभाग हरियाणा के वित्तायुक्त संजीव कौशल ने चण्डीगढ़ से सभी जिलो के उपायुक्तों, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारियों, जिला राजस्व अधिकारियों व खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों से विडियो कांफ्रैस के द्वारा स्वामित्व योजना की विस्तार से समीक्षा की और स्वामित्व योजना के कार्य में तेजी लाने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर उनके साथ भूमि रिकार्ड हरियाणा की निदेशक आमना तसनीम, विकास एवं पंचायत विभाग के निदेशक आर.सी. बिधान भी विडियों कांफ्रैस के माध्यम से जुडे हुए थे।
जिला के विडियो कांफ्रैस रुम में इस बैठक में उपायुक्त पार्थ गुप्ता, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शंकर लाल गोयल, जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी जोगेश कुमार, दिनेश शर्मा, आर.डी साहनी व अन्य बीडीपीओ तथा अन्य विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में वित्तायुक्त संजीव कौशल नें कहा कि इस योजना के कार्य को बढावा दें व लक्ष्य को समय पर पूरा करें। उन्होंने कहा कि सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी स्वमित्व योजना के तहत रजिस्ट्रियों के कार्यो को बढ़ावा दे और प्रॉपटी कार्ड बनाने तथा रजिस्ट्रियों के कार्यो में देरी न करें और रजिस्ट्रियों तुंरत अपलोड करें। उल्लेखनीय है कि स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लाल डोरा आबादी के अंदर रहने वाले लोगों को स्वामित्व का प्रमाण पत्र हरियाणा सरकार द्वारा दिया जा रहा है। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने जिला यमुनानगर में स्वामित्व योजना के कार्य की प्रगति की जानकारी वित्तायुक्त संजीव कौशल व अन्य उच्च अधिकारियों को दी।
Attachments area