किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में आंदोलन को करेंगे तेज
मोगा में हुई महापंचायत में लिया सभी किसान संगठनों ने फैसला
Punjab Farmers Protest (आज समाज), चंडीगढ़ : किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन के डेढ माह और किसान आंदोलन-2 के 11 माह गुजरने के बाद के बाद आखिर किसान संगठन एकजुट हो गए। मोगा में हुई महापंचायत में इस बात पर फैसला लिया गया। किसान संगठनों ने मोगा में गुरुवार को संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत में यह फैसला लिया है।
इसमें फैसला लिया गया है कि सभी किसान संगठन शंभू और खनौरी बार्डर पर चल रहे किसान आंदोलन का सहयोग एकजुटता के साथ करेंगे। इसके लिए महापंचायत में प्रस्ताव पेश किया गया, जिस पर सभी यूनियनों के नेताओं ने सहमति जताई। ऐसा पहली बार होगा, जब इस किसान आंदोलन में एसकेएम और इसमें शामिल किसान यूनियनें शामिल होंगी।
किसान आंदोलन-2 को मिलेगी मजबूती
इससे पहले करीब 11 महीने से केवल जगजीत सिंह डल्लेवाल का संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और सरवण सिंह पंधेर का किसान मजदूर मोर्चा ही शंभू और खनौरी पर मोर्चा संभाले हुए है। शुक्रवार को 101 किसानों का जत्था 6 मेंबरी कमेटी के साथ खनौरी मोर्चे पर जाएगा। वहां मोर्चे के नेताओं के सामने महापंचायत में पास किया गया प्रस्ताव रखा जाएगा। वहां भी प्रस्ताव पर सहमति ली जाएगी।
15 जनवरी को पटियाला में होगी मीटिंग
इसके बाद 15 जनवरी को एकजुटता के लिए पटियाला में मीटिंग की जाएगी। इसमें संघर्ष को लेकर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। महापंचायत के मंच से किसान नेता जोगिंदर सिंह उगराहां ने कहा है कि शंभू और खनौरी बार्डर पर चल रहे मोर्चे के खिलाफ कोई भी किसान नेता बयानबाजी नहीं करेगा। साथ ही सरकार से मांगें मनवाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : जगजीत डल्लेवाल की हालत नाजुक
ये भी पढ़ें : Punjab News : एचएमपीवी वायरस से घबराने की जरूरत नहीं : स्वास्थ्य मंत्री