झज्जर : 15 अगस्त को लेकर जहांआरा बाग स्टेडियम में की फाइनल रिहर्सल

0
447

धीरज चैहल, झज्जर :

15 अगस्त को लेकर जहांआरा बाग स्टेडियम में फाइनल रिहर्सल की गई। जिसमें झज्जर के उपायुक्त श्याम लाल पुनिया एसडीएम शिखा और सीटीएम रेणुका नांदल ने मौके पर पहुंचकर 15 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। वही झज्जर के एसपी राजेश दुग्गल और डीएसपी राहुल देव जहांआरा बाग स्टेडियम में पहुंचे और सुरक्षा का जायजा लिया और जहां उन्हें कमी दिखी वहां कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। घर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है और धमकियों के मद्देनजर हर चौक चौराहे पर पुलिस की तैनाती कर दी गई। रिहर्सल में एनसीसी कैंडेट्स पुलिस के जवान वह स्कूल छात्रों व छात्राओं ने अपनी प्रदर्शनी दिखाई और जहां पर कमी दिखाई दी उन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। आपको बता दें कि अबकी बार स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम जहांआरा बाग स्टेडियम में ही किया जाएगा। गत 2 वर्ष लगातार झज्जर के हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के वर्कशॉप में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया था लेकिन अब की बार मौसम के ठीक रहने के चलते स्वतंत्रता दिवस जहांआरा बाग स्टेडियम में मनाया जाएगा। झज्जर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि अबकी बार कोई नेता या भाजपा का मंत्री नहीं होगा बल्कि झज्जर के उपायुक्त श्याम लाल पुनिया ही स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जहांआरा बाग स्टेडियम में ध्वजारोहण करेंगे। एसडीएम सिखा ने बताया कि सभी कमियों को दुरुस्त कर लिया गया है और अभी रिहर्सल चल रही है 15 अगस्त को झज्जर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।