एसबीआर ब्लास्टर में प्रोडक्शन वॉरियर को 12 रनों से मात देकर किया आईएसआरपीएल चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा 

0
161
Final matches of inter departmental cricket competition organized by ISRPL
Final matches of inter departmental cricket competition organized by ISRPL
Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत :  एस.बी.आर. ब्लास्टर ने प्रोडक्शन वॉरियर को 12 रनों से हराकर इंडियन सिंथेटिक रबर प्राइवेट लिमिटेड की अंतर विभागीय क्रिकेट चैम्पियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। आई.एस.आर.पी.एल. द्वारा आयोजित अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मुख्य महाप्रबंधक मुकेश शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। मुकेश शर्मा ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हमें हार के बाद निराश नहीं होना चाहिए। अपितु हार से शिक्षा लेकर आगे बढ़ने की कोशिश करनी चाहिए। जो टीम आज फाइनल मुकाबले में हारी है उसे आगे आने वाले समय में ओर मेहनत कर जीतने का प्रयत्न करना चाहिए।

क्रिकेट चैम्पियनशिप में 12 टीमों ने भाग लिया

हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू होते हैं। इसलिए हमें हार से मायूस न होकर आगे बढ़ने के लिए मेहनत और लगन के साथ खेलना चाहिए, ताकि आने वाले समय में जीत हासिल की जा सके। आई.एस.आर.पी.एल. की अंतर विभागीय क्रिकेट चैम्पियनशिप में 12 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला एस.बी.आर. ब्लास्टर और प्रोडक्शन वॉरियर के मध्य खेला गया। एस.बी.आर. ब्लास्टर ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 99 रन बनाए। प्रोडक्शन वॉरियर्स की टीम 99 रनों का पीछा करते हुए 19 ओवरों में 87 रनों पर ऑल आउट हो गई। प्रवीण सांगवान ने फाइनल मुकाबले में 5 विकेट झटक कर मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला, जबकि आकाश त्यागी को मैन ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बजरंग सिंह, सुमेश रजक, प्रभाकर सिंह, बीरबल संधू, अशोक शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।