Filmmaker Mahesh Bhatt Latest Interview, (आज समाज), मुंबई: फिल्ममेकर महेश भट्ट डायरेक्शन से ऊब गए हैं और उनका कहना है कि अब नए टैलेंट को मौका देना जरूरी है। हाल ही में महेश भट्ट ने एक साक्षात्कार में ऐलान किया कि वह अब फिल्म डायरेक्शन की दुनिया में वापसी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, इसके बजाए वह मेंटर बनकर ज्यादा खुश हैं।
मुझे नए टैलेंट को दिशा देने में खुशी
फिल्ममेकर ने कहा, जो लोग कामयाब होते हैं, उनके पास समय के साथ अपनी छाप छोड़ने की तड़प होती है और अब मुझमें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ने की चाहत नहीं है। यह चाहत विक्रम (भट्ट), अविका (गौर) के पास भी है, लेकिन, मैं पुराना हो चुका हूं। उन्होंने कहा, अब मुझे नए टैलेंट को दिशा देने में खुशी मिलती है। मेरे लिए लोगों को क्रिएट करने से ज्यादा संतोषजनक कुछ नहीं हो सकता।’
अपने करियर में 50 से ज्यादा फिल्में डायरेक्ट कीं
बता दें कि महेश भट्ट ने अपने करियर में 50 से ज्यादा फिल्में डायरेक्ट की हैं। 2020 में आई उनकी आखिरी फिल्म ‘सड़क 2’ को खराब रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म में आलिया भट्ट ने मुख्य भूमिका निभाई थी। 1999 में फिल्म ‘कारतूस’ के साथ निर्देशन से अलविदा कहने के बाद, महेश भट्ट ने ‘सड़क 2’ से वापसी की थी।
‘ब्लडी इश्क’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं
महेश भट्ट ने बातचीत के दौरान यह भी बताया कि वे अब फिल्मों की दुनिया से पूरी तरह से बाहर रहना चाहते हैं और अपनी एनर्जी को नई पीढ़ी को संवारने में लगाना चाहते हैं। बता दें कि इन दिनों, महेश भट्ट अपनी नई फिल्म ‘ब्लडी इश्क’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह फिल्म विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट की है और इसमें अविका गौर ने मुख्य भूमिका निभाई है। भट्ट ने इसकी कहानी लिखी है।