Film Stars On Kargil Divas: कारगिल के शहीदों को फिल्मी सितारे भी दे रहे श्रद्धांजलि

0
243
Film Stars On Kargil Divas कारगिल के शहीदों को फिल्मी सितारे भी दे रहे श्रद्धांजलि
Film Stars On Kargil Divas : कारगिल के शहीदों को फिल्मी सितारे भी दे रहे श्रद्धांजलि

Film Stars Tribute To Kargil Martyres, (आज समाज), मुंबई: कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर फिल्म जगत की कई हस्तियां भी कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दे रही हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर और अभिषेक बच्चन आदि ने कारगिल के शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया है।

नायकों की शहादत को कभी न भूलें : सिद्धार्थ मल्होत्रा

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा, कारगिल विजय दिवस के 25 वर्ष हमारे देश के इतिहास में एक अहम पल हैं। यह हमारे सैनिकों के बलिदान और उनकी बहादुरी का एक वसीयतनामा है। उन्होंने कहा, कैप्टन विक्रम बत्रा की वीरता और निस्वार्थता हम सभी को प्रेरित करती रहती है। सिद्धार्थ ने कहा, हमें अपने नायकों की शहादत को कभी नहीं भूलना चाहिए। जय हिंद। बता दें कि सिद्धार्थ ‘शेरशाह’ फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभा चुके हैं।

शहीदों को मेरा नतमस्तक नमन : अनुपम खेर

अभिनेता अनुपम खेर ने शहीदों के प्रति अपने गहरे सम्मान को व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि कारगिल दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर भारतीय सेना को बधाई और युद्ध में शहीद हुए बहादुर जांबाजों व उनके परिवार वालों को मेरा नतमस्तक नमन। जय हिंद!

सेना हमारी देखभाल के लिए सीमाओं पर तैनात : अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन ने कहा कि सशस्त्र बलों के लिए उनका सम्मान और प्यार बना हुआ है, जो हर दिन बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि सेना हमारी देखभाल करने के लिए सीमाओं पर तैनात है। बता दें कि अभिषेक फिल्म ‘एलओसी-कारगिल’ में सैनिक की भूमिका निभा चुके हैं। यह फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई थी।

1999 में हुआ था कारगिल युद्ध

कारगिल युद्ध 1999 में हुआ था और भारतीय सैनिकों ने उसमें अपने शौर्य का प्रदर्शन किया था। सेना के जांबाजों ने अपने प्राणों की प्रवाह न करते हुए कारगिल की ऊंची चोटियों को पाकिस्तान के कब्जे से मुक्त करवाया था। देशभर में कारगिल शहीदों को आज श्रद्धांजलि दी जा रही है।