Film Pushpa 2 Update News, (आज समाज), मुंबई: फिल्म ‘पुष्पा 2’ के निर्देशक सुकुमार और हीरो अल्लू अर्जुन के बीच आपसी मतभेद दूर हो गए हैं और आज से फिल्म की बाकी बची शूटिंग फिर से शुरू होने जा रही है। बता दें कि फिल्म के अगले महीने स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज किए जाने की तैयारी थी, लेकिन अल्लू अर्जुन और सुकुमार के बीच मतभेद के चलते और दोनों के बीते दिनों विदेश चले जाने के बाद से यह भी पता नहीं चल पा रहा था कि ‘पुष्पा 2’ इसी साल रिलीज हो भी पाएगी या नहीं। लेकिन, ताजा जानकारी के अनुसार ‘पुष्पा 2’ की अटकी पड़ी शूटिंग आज से फिर से शुरू होने जा रही है।

कहानी सुनकर उत्साहित हुए थे अल्लू अर्जुन

सुकुमार ने लाल चंदन की तस्करी को लेकर काफी टाइम पहले वेब सीरीज के लिए एक कहानी सोची और बातों-बातों में उन्होंने यह कहानी अपने करीबी अभिनेता अल्लू अर्जुन को सुना दी। अल्लू इस कहानी को सुनकर इतना उत्साहित हुए कि उन्होंने इसे अखिल भारतीय फिल्म के रूप मे विकसित करने के मकसद से सुकुमार को मना लिया। दोनों का जोश काम आया और फिल्म ‘पुष्पा’ ब्लॉकबस्टर रही। फिल्म ने हिंदी पट्टी में भी शानदार बिजनेस किया और साथ ही इसकी सीक्वल फिल्म ‘पुष्पा 2’ का भी एलान हो गया।

गाने भी कुछ माह पहले ही रिलीज होने शुरू हो गए

‘पुष्पा 2’ का टीजर, पोस्टर यहां तक कि इसके गाने भी कुछ माह पहले ही  रिलीज होने शुरू हो गए थे। लोगों ने इनको हाथों हाथ लिया, पर इसी बीच मलयालम सिनेमा के हीरो फहाद फासिल की कुछ फिल्में वहां सुपरहिट हो गईं और उनके हिस्से की फिल्म ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग लटक गई। फहाद के हिस्से की शूटिंग रुकने के बाद से ही अल्लू अर्जुन और सुकुमार में मतभेद की खबरें सामने आनी शुरू हुईं। सुकुमार फिल्म का काम रोकर कुछ दिन के लिए विदेश चले गए। उधर, अल्लू के भी अपनी ट्रेडमार्क दाढ़ी कटाकर अमेरिका चले जाने की बात सामने आई तो लोग हतप्रभ रह गए।

फिल्म को दिसंबर में रिलीज करने का प्रयास

ट्रेड में इस बात की चर्चा इस माह के शुरू से ही है कि फिल्म ‘पुष्पा 2’ अब शायद अगले साल रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज दिसंबर में ही हो जाए, इसके लिए निर्देशक सुकुमार एक कोशिश और मंगलवार से करने जा रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि फिल्म की शूटिंग के लिए मंगलवार से हैदराबाद में एक स्टूडियो की बुकिंग हो चुकी है और फिल्म की पूरी यूनिट को इसके लिए कॉल टाइम भी भेजा जा चुका है। मंगलवार से सुकुमार फिल्म के विलेन फहाद फासिल के साथ शूटिंग शुरू करेंगे।

इन दृश्यों की शूटिंग अभी कुछ दिन बाद होगी शुरू

सूत्रों के अनुसार फिल्म ‘पुष्पा 2’ में फहाद फासिल और अल्लू अर्जुन के साथ वाले दृश्यों की शूटिंग अभी कुछ दिन बाद ही शुरू हो सकेगी, क्योंकि अल्लू की अमेरिका वापसी की तारीख अभी फिल्म यूनिट को पता नहीं है। जानकारी के मुताबिक सुकुमार ने इस बीच फिल्म के संगीतकार देवी श्री प्रसाद उर्फ डीएसपी के साथ बैठकर फिल्म के गानों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।