Film On Chandrayaan-3: चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर फिल्म बनाने की दौड़ में मेकर्स

0
567
Film On Chandrayaan-3
चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर फिल्म बनाने की दौड़ में मेकर्स

Aaj Samaj (आज समाज), Film On Chandrayaan-3, मुंबई: इसरो के ‘चंद्रयान 3’ की ऐतिहासिक सफलता पर कई फिल्म मेकर्स फिल्म बनाने की होड़ में शामिल हो गए हैं। कुछ मेकर्स ने अपनी-अपनी फिल्म के नाम रजिस्टर तक कराना शुरू कर दिया है। इस बीच अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल के डायरेक्टर जगन शक्ति ने ‘चंद्रयान 3’ पर फिल्म बनाने का ऐलान किया है। उन्होंने एक मीडिया संस्थान को दिए साक्षात्कार में कहा कि वह मिशन मंगल की टीम के साथ ‘चंद्रयान 3’ पर फिल्म बनाएंगे। हालांकि, इस फिल्म में अक्षय कुमार होंगे या नहीं, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।

  • कुछ निर्माताओं ने नाम रजिस्टर कराना शुरू कर किए

मौके को हाथ से नहीं जाने देंगे : जगन शक्ति

मिशन मंगल के निर्देशक ने कहा कि वह इस मौके को हाथ से नहीं जाने देंगे। उन्होंने कहा, फिलहाल मैं फिल्म की कहानी पर विचार कर रहा हूं। जगन शक्ति ने कहा, कहानी पर निर्णय लेने से पहले वह अपनी बड़ी बहन से इनपुट लेंगे। वह इसरो में एक वरिष्ठ वैज्ञानिक हैं।

फिल्म का नाम रजिस्टर करने के लिए अप्लाई किया

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार जगन शक्ति ही नहीं बल्कि कई अन्य फिल्म मेकर्स और प्रोडक्शन हाउस ने भी इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (इम्पापा), प्रोड्यूसर्स गिल्ड आफ इंडिया और इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स काउंसिल (आईएफटीपीसी) के मुंबई कार्यालयों में फिल्म का नाम रजिस्टर करने के लिए अप्लाई किया है। हालांकि इनमें से कुछ ही मेकर्स को इस पर फिल्म बनाने की इजाजत दी जाएगी।  मीडिया को दिए इंटरव्यू में इम्पापा के एक अधिकारी ने कहा, अगले हफ्ते हम इन सभी आवेदनों की समीक्षा करेंगे और फिर कुछ मेकर्स को फिल्म बनाने की इजाजत देंगे, यह अनुमति उन लोगों को दी जाएगी जो हमें वास्तविक लगेंगे।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

 

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.