लुधियाना, दिनेश मौदगिल :
Film Lekh Will Be Released on 1st April: गुरनाम भुल्लर और तानिया की मुख्य भूमिका वाली पंजाबी फिल्म लेख 1 अप्रैल को विश्व भर में रिलीज होने जा रही है। प्रसिद्ध फिल्म लेखक तथा निर्देशक जगदीप सिद्दू द्वारा लिखी यह फिल्म उनके सहायक रहे मनवीर बराड़ द्वारा निर्देशित है और यह फिल्म कनाडा, इटली, फ्रांस, इंग्लैंड , अमेरिका , जर्मनी, आयरलैंड , संयुक्त अरब अमीरात , ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सहित कई देशों में रिलीज होगी।
Read Also: उद्देश्यों को प्राप्त करने में अहम नाट्य कला, अनिल कौशिक: Maharishi Dayanand University
ये फिल्म स्कूल के दिनों के पलों को भी ताजा करेगी ( Film Lekh)
फिल्म की टीम के मुताबिक यह फिल्म एक प्रेम कहानी पर आधारित है । यह फिल्म बचपन से जवानी तक की कहानी है। पंजाबी में यह पहली फिल्म ऐसी होगी जिसमें स्कूल में पढ़ते एक नौजवान लड़के लड़की की कोमल भावनाओं और एक दूसरे के प्रति आकर्षण को खूबसूरत ढंग के साथ पेश किया गया है। फिल्म की टीम का कहना है कि यह फिल्म हर व्यक्ति को अपना बचपन और मोहब्बत की याद तो दिलायगी ही, साथ ही उनके स्कूल के दिनों के पलों को भी ताजा करेगी।
अभिनेता गुरनाम भुल्लर ने कठोर परिश्रम करके अपना वजन 40 kg कम किया (Film Lekh Will Be Released on 1st April)
फिल्म के अभिनेता गुरनाम भुल्लर ने बताया कि इस फिल्म के लिए उन्होंने बहुत ज्यादा मेहनत की है। कहानी की मांग के अनुसार इस फिल्म के लिए उन्हें पहले कठोर परिश्रम करके अपना वजन 40 किलो के लगभग कम करना पड़ा। ट्रेलर में यह बात नजर आ रही है कि उन्होंने इस फिल्म में पहले स्कूल विद्यार्थी का किरदार निभाया है और फिर 32- 33 साल के युवक का, दोनों ही किरदार निभाने के लिए उन्हें पहली बार इतना कठोर परिश्रम करना पड़ा है।
दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी ये फिल्म (Film Lekh Will Be Released on 1st April)
इस अवसर पर तानिया ने बताया कि दर्शक भी इस बार उसे दो अलग-अलग भूमिकाओं में देखेंगे। वह जहां स्कूल में पढ़ने वाली एक लड़की के पात्र के रूप में नजर आएगी, वही वह एक विवाहिता का रोल भी निभा रही है । तानिया के अनुसार जिस दिन से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है उसी दिन से उन्हें हज़ारों की संख्या में मैसेज आ रहे हैं। दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के लेखक जगदीप सिद्धू ने बताया कि राजस्थान और चंडीगढ़ की खूबसूरत लोकेशनों पर फिल्माई गई यह फिल्म पंजाबी फिल्मों से अलग किसम की लव स्टोरी है। जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी । इस फिल्म की कहानी के साथ-साथ का संगीत बहुत ही जबरदस्त है।
Connect With Us : Twitter Facebook