South Cinema, (आज समाज), नई दिल्ली: कोरतल्ला शिवा के निर्देशन में बनी अपकमिंग फिल्म देवरा: पार्ट 1 का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर सामने आ चुका है। जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर से सजी इस फिल्म मं एक्शन, थ्रिलर, सस्पेंस, रोमांस और खून-खराबा देखने को मिलने वाला है। 2.39 सेकेंड का ट्रेलर वीडियो इशारा कर रहा है कि ये एक शानदार मसाला फिल्म होने वाली है।
देवरा के अनाउंसमेंट के बाद से फैंस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। इसके पीछे 3 वजह है। पहली आरआरआर से देश-विदेश के सिनेमा लवर्स के फेवरेट बन चुके एक्टर जूनियर एनटीआर, दूसरे विलेन के अवतार में फिर नजर आने वाले सैफ अली खान और तीसरी ‘देवरा’ से साउथ में डेब्यू करने जा रही खूबसूरत एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर।
देवरा पार्ट 1 के ट्रेलर की शुरुआत ऐसे लोगों के एक समूह से होती है जिनसे हर कोई डरता है। जब एक व्यक्ति दूसरे से पूछता है कि वे कौन हैं, तो वह सैफ अली खान के करेक्टर के नेतृत्व वाले गिरोह का उल्लेख होता है। ‘कोई जाति नहीं थी, कोई धर्म नहीं। डर एक ऐसी चीज थी, जिसे वे कभी नहीं जानते थे। ट्रेलर में आगे चेतावनी देता है ‘ये बहुत लंबी कहानी है। खून से समंदर को लाल कर देने वाली कहानी। हमारे देवरा की कहानी’।
सैफ का किरदार देवरा का जिक्र करते हुए कहता है, जब तक आप मौजूद हैं, यह पहाड़ सिर्फ आपके आदेशों का पालन करेगा। दोनों एक्टर्स के बीच का यह फाइट सीन और तनातनी, सही में दिल खुश करने वाली है। वहीं, दूसरी तरफ नाजुक सी दिखने वाली जाह्नवी कपूर के भी कुछ सीन्स इस ट्रेलर में हैं।
ट्रेलर में समुद्र तट पर रहने वाले एक शक्तिशाली व निडर देवरा की कहानी दिखाई गई है, जो अपने लोगों के लिए समुद्र से आने वाले खतरों का सामना करता है। ट्रेलर में देवरा का सामना कुछ ऐसे लोगों से होता है, जो उसे खत्म करना चाहते हैं। इसी के साथ कहानी का स्पिन आॅफ दिखाया गया है, जिसमें देवरा के बेटे वरदा की एंट्री होती है।
फिल्म ‘देवरा’ दो पार्ट्स में बनी है। 300 करोड़ के मेगा बजट में बनी इस फिल्म का पहला पार्ट 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगा। शुरुआत में फिल्म देवरा को 5 अप्रैल 2024 को रिलीज किया जाना था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। फिल्म को कोरतल्ला शिवा ने डायरेक्ट किया है। कोरतल्ला पहले जूनियर एनटीआर की फिल्म जनता गराज का निर्देशन भी कर चुके हैं।
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…
(Best Laptops Under 40,000) क्या आप बजट सेगमेंट के लिए लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं?…