Film Dasvi New Poster

Film Dasvi New Poster : बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी अपकमिंग फिल्म दसवीं (Dasvi) को लेकर काफी समय से चर्चा में हैं। लंबे समय से फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए अच्छी खबर यह है कि मेकर्स कल यानी 23 मार्च को सुबह 11 बजे दसवीं का ट्रेलर रिलीज करेंगे। अभिनेता अभिषेक ने इस बारे में अपनी को-स्टार यामी गौतम का लुक शेयर करते हुए फैन्स को बताया है। वहीं यामी ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने किरदार की एक और झलक दिखाई है, जिसमें वह एक सख्त लड़की की तरह नजर आ रही हैं।

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) यामी गौतम के कैरेक्टर लुक को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखते हैं ‘ ज्योति जी बड़ी शख्त हैं, ट्रेलर आने में अभी थोड़ा वक्त है। #DasviTrailer कल 11 बजे‘ वहीं यामी अपने कैरेक्टर को शेयर करते हुए बताती हैं ‘पावर, पोजीशन ये मक्खन लगाने से ना पिघलती ये सच छोरी। मिलिए ज्योति देसवाल से #दासवी ट्रेलर में।

Yami Gautam

दसवीं के नए पोस्टर में यामी IPS अधिकारी अवतार में दिख रही हैं। वर्दी में वह बेहद निडर और रौबदार लग रही हैं। उनके पोस्ट पर लिखा है ‘सख्त छोरी’। पोस्टर में यामी को देखर ऐसा लगता है कि यह अभिनेत्री की ओर से काफी शानदार प्रदर्शन होगा।

ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म

Abhishek Bachchan

दसवीं (Dasvi) के चाहने वालों के सबसे अच्छी बात ये है कि इसे देखने के लिए आपको सिनेमाघर नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि ये फिल्म 7 अप्रैल को ओटीटी पर ही रिलीज होग। इस फिल्म को दर्शक नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे। यह जिओ सिनेमा पर भी रिलीज होगी। (Film Dasvi New Poster)

बता दें कि तुषार जलोटा (Tushar Jalota) निर्देशित इस फिल्म में अभिषेक बच्चन-यामी गौतम के संग निमरत कौर नजर आएंगी। निमरत फिल्म में बिमला देवी नाम का कैरेक्टर कर रही हैं। वहीं अभिषेक बच्चन फिल्म में एक अशिक्षित नेता का किरदार निभा रहे हैं जिसका नाम गंगा राम चौधरी है। यामी एक आईपीएस ऑफिसर बनी हैं जिसका नाम ज्योति देसवाल है। इस फिल्म से तुषार जलोटा बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने जा रहे हैं।

Film Dasvi New Poster

READ ALSO : Salman Khan’s Wedding को लेकर कहीं ऐसी बातें फैंस हुए हस्ते-हस्ते लोट पोट

Read Also : दी कपिल शर्मा शो पर आए शेफ्स, किए कई बातो के खुलासे Sanjeev Kapoor at The Kapil Sharma Show

Read Also : ‘Bhabhi Ji Ghar Par Hai’ जल्द ही होने वाली है नई अनीता भाभी की एंट्री, शो में आने वाला है दिलचस्प ट्रैक

Connect With Us : Twitter Facebook