आज समाज डिजिटल, Entertainment News: 

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा पिछले कुछ समय से फिल्मों से दूर हैं और अब वह अपनी नई फिल्म के साथ वापसी के लिए तैयार हैं। पर्दे पर अलग-अलग किरदार निभाने के बाद अब परिणीति एक एक्शन अवतार में दर्शकों के सामने आएंगी। पिछले कुछ समय से वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कोड नेम तिरंगा’ को लेकर चर्चा में हैं। जिसका टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है।

फिल्म ‘कोड नेम तिरंगा’ का टीजर

दरअसल, परिणीति चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म ‘कोड नेम तिरंगा’ का टीजर सामने आ गया है। इसमें एक्ट्रेस का ऐसा अंदाज देखने को मिल रहा है, जो पहले किसी ने नहीं देखा होगा. टीजर में सिंगर-एक्टर हार्डी संधू दिलकश अंदाज में नजर आ रहे हैं। चेहरे पर मुस्कान के साथ उनकी एक झलक फैंस का दिल जीत रही है। वहीं परिणीति का हाथ में बंदूक लेकर गोलियां चलाने का अंदाज दिखाया गया है। घायल अवस्था में भी उनके चेहरे पर लड़ने की ताकत और हिम्मत दिखाई दे रही है।

फिल्म की कहानी

यह फिल्म एक स्पाई थ्रिलर लव स्टोरी होगी, जिसमें परिणीति रॉ एजेंट के रोल में दिखेंगी। फिल्म को रीभु दासगुप्ता ने डायरेक्ट किया है और निर्देशन भुशन कुमार और कृष्ण कुमार ने किया। फिल्म में परिणीति-हार्डी के अलावा शरद केलकर, दिव्येंदु भट्टाचार्या, शिशिर शर्मा, सब्यसाची चक्रवर्ती जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आएंगे। वहीं यह फिल्म 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें : संकुल स्तर पर चयनित विद्यार्थी मॉडल संभागीय स्तर पर फरीदाबाद प्रदर्शनी में लेंगे हिस्सा

Connect With Us: Twitter Facebook