FILM CITY का 1510 करोड़ की लागत से यूपी में होगा निर्माण

0
265
FILM CITY का 1510 करोड़ की लागत से यूपी में होगा निर्माण
FILM CITY का 1510 करोड़ की लागत से यूपी में होगा निर्माण

FILM CITY | अजय त्रिवेदी | लखनऊ। उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र में 1510 करोड़ रुपए की लागत से अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी बन कर तैयार होगी। फिल्मसिटी का काम आठ सालों में पूरा होगा और यहां फिल्म निर्माण की सुविधाओं के साथ ही कई अन्य वाणिज्यिक सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी।

पहले चरण में तीन साल के अंदर यहां फिल्मों से संबंधित फैसिलिटीज और फिल्म इंस्टीट्यूट बनकर तैयार हो जाएगा। यीडा के तहत नोयडा के सेक्टर 21 में फिल्म सिटी बनाई जा रही है।

गुरुवार को बोनी कपूर की कंपनी और यीडा में हुआ करार

गुरुवार को फिल्म सिटी का निर्माण करने वाली बोनी कपूर और आशीष भूटानी की कंपनी बेब्यू प्रोजेक्ट एलएलपी और यीडा के बीच कंसेशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया गया। कंसेशन एग्रीमेंट प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अरुणवीर सिंह और बोनी कपूर के बीच किया गया।

यीडा के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि फिल्म सिटी FILM CITY के पूरे प्रोजेक्ट को 8 वर्ष या 2920 दिन में पूरा किया जाएगा। वहीं फिल्म फैसिलिटीज और फिल्म इंस्टीट्यूट के लिए 3 वर्ष या 1095 दिनों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस पूरे प्रोजेक्ट पर कुल 1510 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।

पहले दो साल में फिल्म सिटी के निर्माण में 50 करोड़ रुपए खर्च होंगे तो तीसरे वर्ष 75 करोड़ रुपए खर्च होंगे। वहीं चौथे से 8वें साल के बीच इस पर 100 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि स्टूडियो बैकलॉट्स और ओपेन सेट्स समेत फिल्मिंग कंपोनेंट्स पर 832.91 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, जबकि हॉस्पिटैलिटी पर 373.93 करोड़ रुपए, सर्विस एकमोडेशन पर 315.07 करोड़ रुपए, आॅफिस पर 109.60 करोड़ रुपए और इंफ्रास्ट्रक्चर पर 76.44 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

FILM CITY में 135 एकड़ में फिल्मिंग फैसिलिटी विकसित की जाएगी

नोयडा के सेकटर 21 में कुल 230 एकड़ क्षेत्र में फिल्म सिटी FILM CITY का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 135 एकड़ क्षेत्र में फिल्मिंग फैसिलिटी विकसित की जाएंगी। वहीं 21 एकड़ क्षेत्र में फिल्म इंस्टीट्यूट बनेगा। इस तरह कुल 156 एकड़ में फिल्मिंग कंपोनेंट्स को विकसित किया जाएगा।

वहीं बाकी के 75 एकड़ में कॉमर्शियल कंपोनेंट्स स्थापित किए जाएंगे। इनमें सर्विस एकमोडेशन 57 एकड़ में, हॉस्पिटैलिटी-डॉर्मिटरीज 2.37 एकड़ में, हॉस्पिटैलिटी-अपस्केल 5.15 एकड़ में, हॉस्पिटैलिटी अपर अपस्केल में 3.60 एकड़ में, एफएंडबी फोकस्ड रिटेल डेवलपमेंट 5.15 एकड़ में और कॉमर्शियल आॅफिस 2.37 एकड़ में निर्मित होगा।

करार पर हस्ताक्षर के दौरान मशहूर फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने कहा कि ये जो फिल्म सिटी का कार्य हो रहा है, हमारी तैयारी इसकी साइनिंग से पहले ही शुरू हो चुकी है। इसके लिए उन्होंने लंदन और लास एंजिल्स के काफी स्टूडियोज का दौरा किया ।

अंतर्राष्ट्रीय FILM CITY पूरी तरह वर्ल्ड क्लास होगी

जो नए स्टूडियोज बने हैं, वहां किस तरह की नई टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है, इसका भी जायजा लिया। कपूर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बन रही यह अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी पूरी तरह वर्ल्ड क्लास होगी। यीडा के सीईओ अरुणवीर सिंह ने कहा कि फिल्म सिटी की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए हम इसके एक्सेस का पूरा ध्यान रख रहे हैं।

फिल्म सिटी में बड़े-बड़े सेट लगाने के लिए बड़ी गाड़ियों का आवागम होगा, इसको देखते हुए यमुना अथॉरिटी ने 75 मीटर इंटरलिंक लेन बनाने का निर्णय लिया है। इसकी योजना तैयार कर ली गई है। इसका सारा व्यय प्राधिकरण ही करेगा।

यह भी पढ़ें : Inzamam ul Haq का आरोप- भारत ने बॉल टेंपरिंग की

यह भी पढ़ें : Telecommunications Act 2023 : 9 से ज्यादा सिम नहीं ले सकेंगे आप