प्रभजीत सिंह लक्की, Yamunanagar News: डीएवी गर्ल्स कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग की ओर से 18 जून को होने वाले पनाश-10 फैशन शो में सुप्रसिदिध अभिनेत्री पदमिनी कोल्हापुरे शिरकत करेंगी। यह जानकारी कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ आभा खेतरपाल प्रेस वार्ता के दौरान दी।
ये भी पढ़ें : सभी विद्युतकर्मी गुमनाम कोरोना योद्धा : संजय बतरा
पदमिनी कोल्हापुरे का शो में शामिल होना गर्व की बात
इस दौरान वाइस प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन व फैशन डिजाइनिंग विभाग अध्यक्ष डोली लांबा मौजूद रहीं। फैशन शो में कुरूक्षेत्र विश्वविदयालय के गृह विज्ञान विभाग की प्रोफेसर डॉ तरविंदर कौर व चंडीगढ से डॉ शीतल कौर बतौर विशिष्ठ अतिथि शामिल होंगी। प्रिंसिपल डॉ आभा खेरतपाल ने बताया कि फैशन शो में पदमिनी कोल्हापुरे का बतौर मुख्य अतिथि शामिल होना कॉलेज के लिए गर्व की बात है। उन्होंने पदमिनी कोल्हापुरे से शो में शामिल होने के लिए वर्ष 2020 में संपर्क किया था। लेकिन मार्च महीने को कोरोना की वजह से लाकडाउन लगने की वजह से उस समय फैशन शो नहीं हो पाया। अब स्थिति सामान्य होने की वजह से फिर से उनसे संपर्क किया है।
डोली लांबा ने बताया कि शो की शुरूआत टरांसजेंडर के राउंड से होगी।
छात्राएं अपनी प्रतिभा का करेंगी प्रदर्शन
इसके लिए उन्होंने यमुनानगर व जगाधरी के टरांसजेंडर से संपर्क किया है। शो में उन्हें शामिल करने का मुख्य उददेश्य समाज में समानता का संदेश देना है। फैशन शो के दौरान छात्राओं द्वारा तैयार की गई डेसिज का प्रदर्शन किया जाएगा। जिसके लिए करीब ढाई महीने पहले ही तैयारी शुरू कर दी थी। शो के दौरान करीब 13 राउंड होंगे। जिसमें छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। शो के दौरान रैंंप पर चलने वाली मॉडल व डरेस डिजाइनर की भूमिका भी छात्राएं ही खुद निभाएंगी। छात्राओं का मेकअप भी कॉलेज में ही किय जाएगा। विभाग की प्राध्यापिका मंजीत कौर, सोनिया शर्मा, निधि छाबडा, उर्वशी कांबोज शो की तैयारी के लिए छात्राओं के साथ मेहनत कर रही है।
ये भी पढ़ें : वैश्य संस्था में इस बार घर बैठे नहीं होगा नामांकन
ये भी पढ़ें : डरोलीकलां फुटबाल टीम को अनुशासन भंग करने के लिए लाइफटाइम टूर्नामेंट से किया निष्कासित: टूर्नामेंट कमेटी
ये भी पढ़ें : जींदोवाल की टीम को किया विजेता घोषित