Aaj Samaj (आज समाज), Film Actor Robin Sohi,करनाल ,30 अगस्त, इशिका ठाकुर : भाई बहन बहन के प्यार और स्नेह का प्रतीक है रक्षाबंधन त्योहार फिल्म एक्टर रॉबिन सोही ने कहा इस दिन बहाने अपने भाइयों को कलाई पर रक्षा सूत्र बनती है और भाई बहन की रक्षा वचन देता है रॉबिन सोही जो मुंबई से रक्षाबंधन प्यार बनाने के लिए अपने घर आए हुए थे । फिल्म एक्टर रोबिन सोही ने बताया स्टार भारत पर अजुनी सीरियल खत्म होने पर उन्होंने सोचा कि रक्षाबंधन का त्योहार घर पर ही मनाया जाए इससे पहले रोबिन सोही स्टार प्लस संजीवनी सीरियल में हरियाणवी डॉक्टर के रूप में कम कर चुके हैं संजीवनी सीरियल बहुत लोकप्रिय हुआ था।
रॉबिन सोही की फिल्म राजा एब्रॉड़िया जो जर्मन में बनी थी उसे फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके साथ उन्होंने एकता मूवी जो केरल में बोली थी। उसमें और लफंगे नवाब जो लखनऊ मैं बनी थी। उसे फिल्म में भी मुख्य भूमिकाएं निभाई थी।
यह भी पढ़ें : Trilochan Singh : नगर निगम चुनाव से भाग रहे हैं मुख्यमंत्री
यह भी पढ़ें : Festival of Rakshabandhan : पावन पर्व रक्षाबंधन पर करनाल के बाजारों में उमड़ी भीड़,