• फिल्म अभिनेता रजा मुराद होंगे मुख्य अतिथि
    प्रवीण वालिया, करनाल :
    एन्टी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा इंटरनेशनल एंटी करप्शन डे के अवसर पर 9 दिसम्बर को भ्रष्टाचार उन्मूलन जागरूकता सेमिनार का राष्ट्र स्तरीय भव्य आयोजन किया जाएगा जिसको लेकर एक बैठक का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा की अध्यक्षता में हुआ।

फिल्म अभिनेता रजा मुराद होंगे मुख्य अतिथि

इस अवसर पर नरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि इंटरनेशनल एन्टी करप्शन डे 9 दिसम्बर को पूरे विश्व में मनाया जाता है। इसी अवसर पर एन्टी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा राष्ट्र स्तरीय भ्रष्टाचार उन्मूलन जागरूकता सेमिनार एंव डायमंड ऑफ द ईयर अवार्ड समारोह का भव्य आयोजन होटल डिवेंचर, करनाल में किया जाएगा। इस अवसर पर फिल्म जगत के महान अभिनेता रजा मुराद मुख्य अतिथि के रूप में एंव फिल्म एवं टीवी अभिनेत्री वैभवी कपूर अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर भ्रष्टाचार उन्मूलन जागरूकता के क्षेत्र में कार्य करने वाले एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के टॉप लीडर्स को डायमंड ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया का भ्रष्टाचार उन्मूलन जागरूकता अभियान सम्पूर्ण भारत वर्ष के सभी राज्यों में चलाया जा रहा है जिसके प्रकल्पों के माध्यम से लोगो को भ्ष्र्टाचार के विरुद्ध जागरूक किया जाता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय चेयरमैन विजय गुप्ता, राष्ट्रीय मुख्य निदेशक विशाल काठ, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजनितिक प्रकोष्ठ गौरव गाबा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुस्कान नारंग, प्रदेश संयोजक पंजाब मीनाक्षी एंव अनिता अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर

Connect With Us: Twitter Facebook