Gurugram Loksabha Seat: हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर फिल्म अभिनेता राज बब्बर का बड़ा बयान सामने आया, हुड्डा को बताया खास दोस्त

0
256
विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर फिल्म अभिनेता राज बब्बर का बड़ा बयान सामने आया
विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर फिल्म अभिनेता राज बब्बर का बड़ा बयान सामने आया

Film Actor Raj Babbar, गुरुग्राम : हरियाणा में विधानसभा चुनाव  लड़ने को लेकर फिल्म अभिनेता राज बब्बर का बड़ा बयान सामने आया है. बता दें कि गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहें राज बब्बर ने बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह को कड़ी चुनौती पेश की थी. हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इसके बावजूद भी, वो गुरुग्राम में स्थानीय मुद्दों को लेकर लोगों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे थे. इसके बाद, कयास लगाए जा रहे थे कि राज बब्बर गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत किसी विधानसभा सीट से चुनावी रण में उतर सकते हैं.

राज बब्बर का बयान आया सामने

फिल्म अभिनेता राज बब्बर ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ने से किनारा करते हुए कहा है कि उन्होंने इसके बारे में कभी सोचा ही नहीं. उन्होंने स्पष्ट किया कि वह चुनाव नहीं लडेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे कोई विधानसभा चुनाव लड़ने की पेशकश भी नहीं करेगा. मैं 26 साल से सक्रिय राजनीति में हूं, लेकिन विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा कभी नहीं हुई.

हुड्डा मेरे खास दोस्त- बब्बर

पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा को लेकर राज बब्बर ने कहा कि हुड्डा से उनकी पहचान राजनीति की बदौलत नहीं है, बल्कि जब हम दोनों ही राजनीति में नहीं थे, तब से वे मेरे दोस्त हैं. हुड्डा राजनीति के बहुत मंझे हुए खिलाड़ी हैं. वह कभी दोस्ती को सामने नहीं रखते बल्कि खुले दिल से दोस्ती निभाने वाले इंसान हैं.

शैलजा की इज्जत करता हूं- राज

राज बब्बर ने कहा कि भुपेंद्र हुड्डा, कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला से उनके संबंध बहुत अच्छे हैं. सबसे अच्छी बोल- चाल है. मैं कुमारी शैलजा का बहुत मान- सम्मान करता हूं. उनके जेहन में क्या है, ये वही बता सकती है. रणदीप सुरजेवाला भी मुझे बहुत इज्जत देते हैं. वह मुझे भाई मानते हैं. इकलौते वही शख्स थे, जो चाहते थे कि मैं हरियाणा से चुनावी रण में उतरूं.